बंधकों की मौत से भड़का इजरायल, बदला लेने गाजा के खान यूनिस शहर में उतारे टैंक…

इजरायल और हमास आतंकियों के बीच युद्ध को 200 से ज्यादा दिन हो गए हैं।

पिछले साल 7 अक्तूबर को शुरू हुए इस कत्लेआम में अब तक 39 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और मासूम बच्चे हैं।

इजरायल हमास के पूर्ण खात्मे और अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए हमास के ठिकानों पर लगातार हमला कर रहा है।

इस बीच रिपोर्ट है कि हमास की कैद में दो बंधकों की मौत हो गई है। हमास ने इसके पीछे इजरायली हमला बताया है।

हालांकि इजरायल ने खुद पर लगे आरोपों को स्वीकार नहीं किया है और बदला लेने गाजा के खान यूनिस शहर पर धावा बोल दिया है। इजरायली सेना टैंकरों के साथ शहर में घुस चुकी है। फिलिस्तीनी संगठन ने खान यूनिस पर कत्लेआम का अंदेशा जताया है।

इजरायली मीडिया ने फिलिस्तीनी समाचार आउटलेट्स के हवाले से बताया कि आईडीएफ टैंक और सैन्य वाहन सोमवार दोपहर को गाजा पट्टी के पूर्वी खान यूनिस में घुस आए हैं।  इससे पहले सोमवार को  आईडीएफ ने घोषणा की थी कि वह दक्षिणी गाजा पट्टी के मानवीय क्षेत्र के पूर्वी भाग में “आतंकवादी संगठनों के खिलाफ बलपूर्वक कार्रवाई करने जा रहा है” क्योंकि खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि इस क्षेत्र में हमास के आतंकी छिपे हुए हैं।

हालांकि हमास ने इसे इजरायल की बदले में की जाने वाली कार्रवाई बताया है।

खान यूनिस शहर को खाली कराने का आदेश
आईडीएफ ने यह भी कहा कि इस क्षेत्र से इजरायल की ओर आतंकवादी गतिविधियां और रॉकेट हमले किए गए हैं।  सेना ने कहा कि वह गाजा में मानवीय इलाकों को खाली करने का आदेश दे चुकी है ताकि निर्दोषों की जान बचाई जा सके।

आईडीएफ के अरबी भाषा के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी किया, शहर में नागरिकों से सुरक्षित स्थान निकल जाने का आह्वान किया गया है।  

सेना ने पुष्टि की, “नागरिक आबादी को होने वाले नुकसान को कम करने और नागरिकों को युद्ध के क्षेत्रों से दूर रखने के लिए नागरिकों को चेतावनी दी जा रही है।” और कहा कि “इसलिए खान यूनिस के पूर्वी इलाकों में बची हुई आबादी से अस्थायी रूप से अल-मवासी में समायोजित मानवीय क्षेत्र में चले जाने का आह्वान किया गया है।”

एक और कत्लेआम का डर
हमास द्वारा संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय को अब खान यूनिस शहर में कत्लेआम का डर सता रहा है। उसने सोमवार को कहा कि पिछले वर्ष 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में मरने वालों की संख्या 39,006 तक पहुंच गई है।

गाजा मंत्रालय ने बताया कि संघर्ष में अब तक 89,818 लोग घायल हुए हैं। इस संख्या की हालांकि स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है। मंत्रालय ने यह स्पष्ट नहीं किया कि मरने वालों में आम नागरिक कितने थे और कितने हमास आतंकी मारे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap