महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सोमवार को प्रो गोविंदा लीग का ऐलान किया।
इस तरह जन्माष्टमी के मौके पर अब दही हांडी के आयोजनों की रोचकता बढ़ जाएगी और इसके लिए टीमों का गठन किया जाएगा।
यही नहीं इन आयोजनों में हिस्सा लेने वाले गोविंदाओं को टीम में लेने के लिए बोली भी लगेगी। इस साल इसकी प्रक्रिया शुरू भी हो गई है और टीमें गोविंदाओं की बोली लगाने लगी हैं।
यह ठीक ऐसे ही है, जैसे आईपीएल में होता है। सोमवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रो गोविंदा लीग 2024 का ऐलान किया। यही नहीं आईपीएल की तर्ज पर इसमें प्री-क्वालीफायर भी होगा।
इसके लिए कुल 32 टीमों ने अपना पंजीकरण करा लिया है और 27-28 जुलाई को प्री-क्वालीफायर का आयोजन होगा।
इसमें 16 टीमें क्वालीफाई करेंगी और फिर ये टीमें 18 अगस्त को एसवीपी स्टेडियम में मुख्य आयोजन में हिस्सा लेंगी। इस आयोजन का ऐलान करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘दही हांडी के कार्यक्रम महाराष्ट्र की परंपरा हैं।
इन आयोजनों में लोग एक साथ आते हैं और कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं। इस तरह की प्रतिस्पर्धा कराने से दही हांडी की लोकप्रियता देश भऱ में बढ़ेगी। हम प्रेरित करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा गोविंदा इन आयोजनों में हिस्सा लें।’
इस लीग को कराने का जिम्मा भी एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाइक के बेटे को मिला है। पूर्वेश सरनाइक इस लीग के संस्थापक चेयरमैन बनाए गए हैं।
उनका कहना है कि हम दही हांडी के आयोजन को देश भर में पहचान दिलाना चाहते हैं। हम इसे आईपीएल और प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर करेंगे और इसी आधार पर इसका नामकरण भी किया गया है।’ अब तक 12 टीमें बनाई जा चुकी हैं और उन्हें खरीद लिया गया है।
गोविंदा ग्रुप्स को टीम की जर्सी दी जाएगी और उन पर उनके नाम भी लिखे होंगे। इन टीमों के नाम होंगे ठाणे टाइगर्स, मुंबई यूनिाइटेड। इसके अलावा जय जवान, युनाइटेड कोकन नगर।
हमने औपचारिक करार कर लिए हैं। पूर्वेश ने कहा कि हर गोविंदा ग्रुप को अच्छी फीस दी जाएगी। इसके अलावा अच्छे पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इनामी राशि का ऐलान सीएम की ओर से किया जाएगा।