चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी कर रहे एक तोते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना तमिलनाडु की है, जहां वन अधिकारियों ने तोते के मालिक पर जुर्माना लगाने की तैयारी भी कर ली है।
खबर है कि तोते ने विपक्षी गठबंधन INDIA के खिलाफ खड़े PMK उम्मीदवार के जीतने की बात कही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तोते ने भविष्यवाणी की थी कि तमिलनाडु की कुड्डलोर लोकसभा सीट से PMK के उम्मीदवार थंकर बचन चुनाव जीतेंगे।
खास बात है कि PMK राज्य में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। अब इस भविष्यवाणी के बाद ज्योतिषी को पक्षी को कैद कर रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, फॉरेस्ट रेंजर जे रमेश दावा कर रहे हैं कि तोते की Wildlife (Protection) Act के तहत Schedule II species में रखा गया है।
ऐसे में उन्हें कैद कर रखना अपराध है। अधिकारियों का कहना है कि उसे चेतावनी और जुर्माने के बाद छोड़ा जा सकता है, जो बढ़कर 10 हजार रुपये तक जा सकती है। PMK चीफ अंबुमणि रामदास ने इसे डीएमके का हार का डर करार दिया है।
भाजपा को दक्षिण में मिल सकती है बढ़त
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दावों को मान्य करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी दक्षिण और पूर्वी भारत में अपनी सीट एवं मत प्रतिशत में भारी वृद्धि करेगी।
पीटीआई भाषा से बातचीत में किशोर ने कहा, ‘वह (भाजपा) तेलंगाना में पहली या दूसरी पार्टी होगी जो एक बड़ी बात है। वह निश्चित रूप से ओडिशा में नंबर एक होगी।’
उन्होंने कहा, ‘आपको आश्चर्य होगा क्योंकि मेरी राय में पूरी संभावना है कि भाजपा पश्चिम बंगाल में नंबर एक पार्टी बनने जा रही है।’ उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में भाजपा का मत प्रतिशत दोहरे अंक में पहुंच सकता है।
तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार और केरल में लोकसभा की कुल 204 सीट हैं, लेकिन भाजपा 2014 या 2019 में इन सभी राज्यों में 50 सीट भी नहीं जीत सकी थी।
उसने इन राज्यों में 2014 में 29 और 2019 में 47 सीट हासिल की थीं। देश में लोकसभा की कुल 543 सीट हैं।