मां मैं ठीक हूं, आप समय पर खाना खाएं…उत्तरकाशी टनल में फंसे एक मजदूर के मैसेज ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।
टनल के अंदर फंसे लोगों और टनल के बाहर अपनों का बेसब्री से इंतजार कर रहे परिजनों का भी बुरा हाल है।
टनल के अंदर किसी का बेटा या भाई तो किसी का पति पिछले 10 दिनों से फंसा हुआ है।
अपनों की चिंता में किसी की मां, या बहन ने अन्न त्याग कर दिया तो पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। टनल में फंसे 41 लोगों को सकुशल बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
टनल के अंदर पाइप से एंडोस्कोपिक फ्लैक्सी कैमरे से लोगों और रेस्क्यू अभियान दल के लोगों के बीच वीडियो में बात हुई।
टनल में फंसे लोगों के साथ वीडियो में बात करने के बाद उनका हौसला जरूर बढ़ा है। लेकिन, टनल के बाहर अपनों का इंतजार कर रहे परिजनों का कहना है कि जल्द ही रेस्क्यू किया जाए।
चंपावत जिले के टनकपुर के छीनीगोठ गांव निवासी पुष्कर सिंह ऐरी सिलक्यारा सुरंग में फंसे हुए हैं। परेशान मां गंगा देवी ने दो दिन से भोजन त्याग रखा है।