शहर में गुमाश्ता एक्ट का नही हो रहा कड़ाई से पालन….

शहर में गुमाश्ता एक्ट का नही हो रहा कड़ाई से पालन

पत्थलगांव :  शहर में जिला प्रशासन द्वारा गुमास्ता एक्ट लागू किया गया है जिसे प्रत्येक मंगलवार को पत्थलगांव नगर की समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद किए जाने का आदेश लागू किया गया है।

मगर व्यवसायियों की दुकान प्रत्येक मंगलवार सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुली रहती है।इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार से प्रशासन के नियमों की अनदेखी की जा रही है

प्रत्येक सप्ताह में 1 दिन मजदूरों को सरकार द्वारा आराम दिए जाने को लेकर गुमास्ता एक्ट लागू किया गया है।मगर व्यवसायियों द्वारा मजदूरों को वाहनों में बैठा कर ले जाया जाता है और उनसे भारी समानों से लदी ट्रकों को लोडिंग अनलोडिंग कराया जाता है।

शहर में इन दिनों गुमास्ता एक्ट को लेकर आलम यह है कि प्रत्येक दिन अधिकांश दुकानें खुली दिखाई पड़ती है।स्थानीय मजदूरो का कहना है कि हमें सप्ताह में 1 दिन घर में आराम किए जाने को लेकर सरकार द्वारा गुमास्ता एक्ट लागू किया गया है मगर व्यापारियों द्वारा दुकानों एवं गोदामों में सामानों के लोडिंग अनलोडिंग के लिए मजदूरों की जरूरत पड़ती है

और मंगलवार को भी हमें बस स्टैंड से बुलाकर ले जाया जाता है और सुबह से शाम तक भारी समानों को ट्रकों पिकप एवं अन्य वाहनों में लोडिंग अनलोडिंग का कार्य कराया जाता है जिससे आराम करने का समय हमें प्राप्त ही नहीं होता उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा लागू किया गया गुमास्ता एक्ट का कड़ाई से पालन कराया जाए तो हमें आराम मिलेगा।

प्रशासन द्वारा बैठक लेकर गुमास्ता एक्ट का पालन कड़ाई से करने दिए जा चुके हैं दिशा निर्देश

वही बीते दिनों स्थानीय प्रशासन द्वारा व्यापारियों के बीच जनपद पंचायत के हॉल में बैठक आयोजित की गई थी जिसमें शहर अंदर सीसीटीवी कैमरे दुकानों के सामने लगाने और उन्हें रोड की ओर मुंह करके लगाने,

दुकानों में अग्निशामक यंत्रों का होना आवश्यक एवं प्रत्येक मंगलवार को गुमास्ता एक्ट का पालन करने की बात कही गई थी। अब देखना यह होगा कि प्रशासन द्वारा बैठक आयोजित किए जाने के बाद भी शहर में व्यवसायियों द्वारा निर्देशों का पालन किस तरह किया जाता है या फिर स्थिति पूर्व की तरह निर्मित होती रहेगी।

विगत कुछ हफ्ते पूर्व भी गुमास्ता एक्ट को लेकर जशपुर में जिला प्रशासन द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की गई थी जिसमें कई दुकानदारों के ऊपर हजारों रुपए का जुर्माना लगाकर आगे से गुमास्ता के पालन करने की समझाइश दी गई थी। इसी तर्ज पर पत्थलगांव में भी गुमास्ता एक्ट का पालन करवाने के लिए गुमास्ता एक्ट का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर भी जुर्माने की कार्यवाही की जानी चाहिए।

आपको बता दें कि विगत कुछ हफ्ते पूर्व भी गुमास्ता एक्ट को लेकर जशपुर में जिला प्रशासन द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की गई थी जिसमें कई दुकानदारों के ऊपर हजारों रुपए का जुर्माना लगाकर आगे से गुमास्ता के पालन करने की समझाइश दी गई थी। इसी तर्ज पर पत्थलगांव में भी गुमास्ता एक्ट का पालन करवाने के लिए गुमास्ता एक्ट का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर भी जुर्माने की कार्यवाही की जानी चाहिए।

वही नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता से बात करने पर उन्होंने बताया कि शहर में गुमास्ता एक्ट लागू किया गया है मगर कई दुकानें मंगलवार को खुली नजर आती है जिसे लेकर आज शहर में व्यापारियों को अंतिम हिदायत दी गई है और कल मंगलवार को दुकानें खुली मिलने पर जुर्माना की कार्यवाई की जाएगी इसे लेकर आज अलाउंस कराए जाने की भी घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap