भूपेश सरकार लबरा सरकार बताने के साथ बस्तर नेता नवनीत ने कहा – सफाई कर्मचारियों की मांगे पूरी हो

भूपेश सरकार लबरा सरकार बताने के साथ बस्तर नेता नवनीत ने कहा – सफाई कर्मचारियों की मांगे पूरी हो

जनता कांग्रेस जे जिलाध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद ने सफाई कर्मचारी के धरने को दिया समर्थन

जगदलपुर । बस्तर में जनमुद्दों पर लगातार मुखर एवं सड़क की लड़ाई लड़ रही जनता कांग्रेस जे के जिलाध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद आज संभागीय सफाई कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे जहाँ उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित किया और कार्यकाल को अंशकालीन से पूर्ण कालीन करने अपना समर्थन दिया।धरना स्थल पर नवनीत चांद ने दैनिक वेतन भोगियों को नियमित किए जाने समान काम समान वेतन जैसे विषय को लेकर खूब नारे भी नारे भी लगवाए ।

नवनीत चांद ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए वर्तमान कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भूपेश लबरा सरकार है । नवनीत ने आगे कहा है कि दैनिक वेतन भोगियों कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया गया था परंतु अभी तक वादाखिलाफी के सिवाय क्या हुआ क्षेत्रीय विधायक सांसद को जवाब देना चाहिए जिस पार्टी का टिकट लेकर उन्होंने जनता का आशीर्वाद लिया था आज उनके चुने हुए मुख्यमंत्री उस घोषणापत्र का वादा क्यों नहीं पूरा कर रहे हैं यदि मुख्यमंत्री और उनकी सरकार वादाखिलाफी में उतर आई है तो जनहित में जिले के क्षेत्रीय विधायकों को इस्तीफा दे देना चाहिए तो वही नवनीत ने सफाई कर्मचारियों की मांग का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि कि ,उन्हें अंशकालीन से पूर्ण कालीन किया जाए।

इसी तरह दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का वादा भी इस सरकार ने किया था उसका क्या हुआ समान काम समान वेतन के आधार पर सभी कर्मचारियों के साथ न्याय हो उन्हें नियमित किया जाए और संभागी सफाई कर्मचारियों मानवीय मांग पूरी कर उनके सेवाकाल को अंशकालिक से पूर्ण कालीन किया जाए।

इस दौरान कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंचे नवनीत चांद के साथ बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष भरत कश्यप मुक्ति मोर्चा युवा विंग शहर अध्यक्ष किशन सरकार, सोशल मीडिया प्रभारी ओम मरकाम , कुंदन पाटील ,तुलसी सेठिया एवं आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी वह बहुतायत की संख्या में सफाई कर्मचारी संघ के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap