छत्तीसगढ़; धमतरी: रामकथा से साहस और बुद्धि को हर कठिनाइयों का सामना करने की मिलती है प्रेरणा: रंजना साहू। ग्राम देमार में श्रीराम कथा रसपान करने पहुंची विधायक रंजना डीपेंद्र साहू, शेड निर्माण कार्य एवं आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 निर्माण कार्य का किया लोकार्पण…

सैयद जावेद हुसैन, सह संपादक:

धमतरी- मानस प्रचार समिति ग्राम देमार के तत्वाधान में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से तीन दिवसीय संगीतमय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके तृतीय दिवस पर श्रीराम कथा रसपान करने विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची।

विधायक ने सर्वप्रथम विधायक निधि से स्वीकृत गांव के हृदय स्थल में शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। 

विधायक ने भगवान श्री रामचंद्र की कथा का रसपान कर समस्त श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राम कथा से यह शिक्षा मिलती है कि हमें भगवान श्री राम की तरह ही अपने माता-पिता, गुरुजनों की भावनाओं को पूरा-पूरा सम्मान देना चाहिए।

इस कथा से हमें साहस और बुद्धि से प्रत्येक कठिनाइयों का सामना करने की प्रेरणा मिलती है। 

विपरीत परिस्थितियों में धीरज बनाए रखना भी इस कथा के माध्यम से हम सीखते हैं। विधायक ने आगे कहा कि जीवन का आधार ही राम नाम है, हम हर जगह राम नाम की महिमा का गुणगान करते है। राम सिर्फ एक नाम नहीं है, राम नाम तो सबसे बड़ा मन्त्र है। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच शीतल मीनपाल, उपसरपंच व साहू समाज वरिष्ठ संतराम साहू, शीत कुमार साहू, बसंत परदेसी मीनपाल, खोरबाहरा राम साहू, संतराम साहू, सुरेश साहू, अंगेश्वर साहू, नारायण साहू, सुरेंद्र चौरे, भूपेंद्र साहू, राजू मीनपाल, शंकरलाल सिन्हा, चेतन कुंभकार, डोमन साहू, चेतन सिंह, नरेंद्र भट्ट, ईश्वर चौरे, राजेंद्र मीनपाल, घनश्याम पटेल, सालिक पटेल, विकी, दिनेश साहू, संतोष सिन्हा, कमल पटेल, हेमंत यादव, जितेंद्र कुंभकार, सुनील यादव, मिलन पटेल, सूरज निर्मलकर, तूका ध्रुव, तिलेश्वर पटेल, प्रेम यादव सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap