छत्तीसगढ़; धमतरी: वृद्धजनों के कर कमलों से विधायक ने गंगरेल, मरादेव में विकास कार्यों का करवाया भूमिपूजन… बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही क्षेत्र में विकास कार्यों को मिलती है गति – रंजना साहू…

सैयद जावेद हुसैन, सह संपादक:

धमतरी- सामाजिक समरसता की मिसाल पेश करते हुए एकता की सद्भावना का परिचय देते हुए विधायक रंजना डीपेंद्र साहू की अनुशंसा से ग्राम गंगरेल के साहू पारा में स्वीकृत सामाजिक भवन निर्माण कार्य एवं ग्राम मरादेव में रंगमंच निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ।

जिसमें विधायक ने बड़ी ही सहजता से उपस्थित वयोवृद्ध मातृशक्ति माता श्रीमती सोमती बाई ध्रुव 78 वर्ष एवं श्रीमती इंद्राबती ध्रुव लगभग 90 वर्ष के करकमलों से संपन्न कराया। 

ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों के द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया एवं सभी अतिथियों ने भूमिपूजन विधि विधान से किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सामाजिक बंधू जन एक होकर समाज के विकास के लिए कार्य करें एवं समाज को मजबूती से आगे बढ़ाने का प्रयास करें, हमारी वयोवृद्ध मातृशक्ति जिन्होंने अपने जीवन के अनमोल पल इस गांव को दिए हैं उनके द्वारा भूमि पूजन किया गया, यह हम सबके लिए विशेष है, क्योंकि बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलती है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद उपाध्यक्ष ने समाज की विभिन्न गतिविधियों पर विशेष चर्चा की एवं निर्माण कार्यों की बधाई दी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव, जनपद सदस्य रुपाली ध्रुव, जनपद सदस्य जागेंद्र पिंकू साहू, रुद्री सरपंच अनीता यादव, नीलू रजक, कोमल साहू ग्रामीण अध्यक्ष, लकेश्वर साहू सचिव, कृष्ण कुमार साहू, खेमराज साहू, प्रीतम साहू, विजय साहू, तुला राम साहू, ओमप्रकाश साहू, विजय साहू पंच, भेषज कुमार, दिलीप साहू, अनिल साहू, पवन साहू, चंद्रिका साहू, सुनीता साहू, मीना साहू,भुनेश्वरी साहू, पुष्पा साहू, लाकेश्वरी साहू, शांति साहू, रानू साहू, प्रीति साहू, त्रिवेणी साहू, सेवती साहू, निप्पी सिंह, उमेश मसीह, राजकुमार ध्रुव, कीर्तन साहू सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार ग्राम पंचायत सरपंच रमेश काड़े के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap