राजधानी में डकैती, लूट, चोरी और हत्या जैसे दर्जनभर से ज्यादा ब्लाइंड केस की एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने रविवार को समीक्षा की।
उन्होंने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के जवानों काे अनसुलझे मामले पर काम करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बीट अनुसार ब्लाइंड केस की सूची बनाकर काम करने को कहा है ताकि आरोपियों को जल्द पकड़कर केस को सुलझाया जाए।
वहीं बड़े लॉ एंड ऑर्डर और वीआईपी मूवमेंट के दौरान अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
सादी वर्दी में उन इलाकों में ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है। ज्ञात हो कि रायपुर में कई बड़ी चोरियां अब तक अनसुलझे हैं।
पुलिस ने गिरोह को ट्रैस कर लिया है, लेकिन चोर पकड़े नहीं गए हैं।
देवपुरी में मेडिकल कारोबारी के घर डकैती, देवेंद्र नगर में मिर्ची पाउडर झोंककर लूट, गाड़ियों के शो रूम में चोरी, हत्या जैसे मामले पेडिंग है। इसमें पुलिस अब तक आरोपियों तक पहुंच नहीं पाई है।