केरल के पलक्कड़ में आरएसएस (RSS) नेता श्रीनिवासन की हत्या के मामले में जांच अधिकारी एम अनिल कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है।
उन्हें फोन करने वाले शख्स ने शनिवार रात धमकी दी कि ‘प्लीज, ताबूत तैयार रखो।’ इसे लेकर पलक्कड़-टाउन साउथ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।
अब तक इस मामले में 34 पीएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।
केरल के पलक्कड़ में RSS नेता श्रीनिवासन की हत्या के मामले में जांच अधिकारी एम अनिल कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है।
उन्हें फोन करने वाले शख्स ने शनिवार रात धमकी दी कि ‘प्लीज, ताबूत तैयार रखो।’
इसे लेकर पलक्कड़-टाउन साउथ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। अब तक इस मामले में 34 पीएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया, ‘यह मामला पीएफआई के पदाधिकारियों, सदस्यों और कैडर की ओर से अन्य के साथ मिल कर रची गई आपराधिक साजिश से जुड़ी है।
वे लोग भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंकी कृत्यों के लिए बैंकिंग माध्यम, हवाला और चंदा के जरिए भारत व विदेशों से धन एकत्र करने में संलिप्त रहे हैं।
आरोपी देश में कई स्थानों पर आतंकी गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण शिविर संचालित कर रहे थे।’