छत्तीसगढ़;धमतरी: पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों का पुण्य स्मरण कर जिले के 38 शहीदों समेत देशभर के शहीदों को कलेक्टर व एसपी ने दी श्रद्धांजलि…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): धमतरी- केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और देश के सभी पुलिस बलों के द्वारा प्रतिवर्ष पुलिस स्मृति दिवस आयोजित किया जाता है।

इसी क्रम में आज पुलिस स्मृति दिवस आयोजित कर विभिन्न मोर्चों में कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले प्रदेश के 39 शहीद जवानों सहित देश भर के शहीद हुए पुलिस जवानों को कलेक्टर पी.एस. एल्मा व एसपी प्रशांत ठाकुर के अलावा जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों और पुलिस के जवानों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बलिदानों का पुण्य स्मरण किया। 

आज सुबह नौ बजे पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अधिकारी द्वय ने रूद्री स्थित रक्षित आरक्षी केन्द्र परिसर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया।

साथ ही जिले के 39 शहीद जवानों के चित्रों पर पुष्पवर्षा कर उनकी शहादत को याद किया। उनके अलावा एएसपी श्रीमती मेघा टेम्भुरकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य द्वय श्रीमती कविता बाबर व खूबलाल ध्रुव, पूर्व महापौर श्रीमती अर्चना चौबे, वरिष्ठ नागरिक मोहन लालवानी सहित शहीद जवानों के परिजनों, उपस्थित जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों व जवानों की टुकड़ी ने रक्षित निरीक्षक श्री के. देवराजू के नेतृत्व में शहीद स्मारक के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर बलिदानी पुलिस जवानों को याद किया।

इसके पश्चात् विभिन्न मोर्चों व मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के नाम का वाचन किया गया। 

तदुपरांत जवानों के द्वारा सलामी शोक शस्त्र के साथ जवानों को श्रद्धांजलि दी, इसके बाद कलेक्टर एवं एसपी ने शहीद जवानों के परिजनों से भेंट कर उनका हालचाल जाना। 

जिले के 39 शहीद पुलिस जवान याद किए गए :-

 पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज सुबह आयोजित कार्यक्रम में जिले के शहीद हुए 39 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया।

इनमें जिले के ग्राम बरबांधा के शहीद निरीक्षक देवनाथ नागवंशी, आमगांव के विनोद ध्रुव, उपनिरीक्षक कोमल सिंह साहू शामिल हैं।

इसी तरह ग्राम पदमपुर के प्रधान आरक्षक शिवप्रसाद शर्मा, ग्राम सातबहना के सियाराम ध्रुव, गट्टासिल्ली के महावीर मरकाम, दानीटोला वार्ड धमतरी के चंद्रशेखर रंगारी, ग्राम कोकड़ी के नकुल ध्रुव, ग्राम खड़पथरा के देवनाथ नाग तथा ग्राम मल्हारी के विरेन्द्र सोम, ग्राम नारधा (मगरलोड) के शहीद आरक्षक ललित दीवान, सिंगपुर (कमईपुर) के राधेश्याम नागवंशी, लाईनपारा नगरी के धर्मेन्द्र साहू, कोटपारा नगरी हेमन्त सोम, बाजारपारा नगरी के प्यारेलाल सोम, छिपली के खिलावन बिसेन, फरसियां के रतनलाल मरकाम, ग्राम संबलपुर के नारायण सोरी, गागरा के संतोष कुमार, ग्राम सांकरा के नोहरू राम नेताम, ग्राम-जैतपुरी के शहीद आरक्षक शिवकुमार कोर्राम की शहादत को याद किया गया। 

 इसी तरह ग्राम-पोड़ागांव, सिहावा के शहीद आरक्षक विजय सूर्याकर, ग्राम सेमरा के धनराज ध्रुव, विश्रामपुर के भूषण मंडावी, ग्राम-रावनसिंघी के वासुदेव ध्रुव, नवागांव-श्यामतराई के रामेश्वर ध्रुव, नगरी के अमजद खान, पण्डरीपानी के खगेन्द्र कुमार कश्यप, आमगांव के चन्द्रहास ध्रुव, ग्राम मारागांव के छबिलाल कांशी, ग्राम भीतररास के नवल किशोर शांडिल्य, ग्राम भैंसासांकरा के आदित्य साहू, कौहाबाहरा के निर्मल कुमार नेताम, परेवाडीह के टिकेश्वर कुमार ध्रुव, ग्राम डोकाल के शहीद आरक्षक तिलाराम ठाकुर, ग्राम छिंदभर्री के शहीद सहायक आरक्षक कैलाश नेताम, ग्राम अर्जुनी के शहीद एस.पी.ओ. तीरण सिंह मांझी, ग्राम भंवरमरा निवासी शहीद केशव निषाद तथा ग्राम भेण्ड्री (मगरलोड) के बलराम ध्रुव शामिल हैं।

बताया गया कि सितम्बर 2021 से अक्टूबर 2022 तक देश भर में कुल 264 जवान शहीद हुए। प्रदेश सहित देश के जवानों की शहादत को आज याद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap