सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):धमतरी- विधानसभा क्षेत्र का प्रसिद्ध ग्राम कण्डेल जहां महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव का जन्म हुआ, यह वही पावन भूमि है जहां पूरे भारत देश का प्रथम नहर सत्याग्रह का आंदोलन श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में अंग्रेजो के खिलाफ किसानों के हित के लिए चलाया गया, इस पावन भूमि में स्वतंत्रता सेनानी के गृह ग्राम में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आदर्श गौरव व विधायक आदर्श ग्राम कंडेल के सुभाष चौक में अपने दृढ़ इच्छाशक्ति से भारत को स्वतंत्र कराने अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले युवाओं के प्रेरणास्रोत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के द्वारा किया गया।
विधायक रंजना साहू ने बापू एवं शास्त्री जी की जन्मजयंती के अवसर पर गौरव ग्राम कंडेल जाकर परमपूज्य बापू और स्वतंत्रता सेनानी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की प्रतिमा में माल्यार्पण किया।
सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता को कोटि कोटि नमन करते हुए समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में प्रतिमा का अनावरण किया गया।
विधायक ने मुर्ति अनावरण कर कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सुभाष चन्द्र बोस की भूमिका अहम थी, उन्होंने आजाद हिंद फौज के माध्यम से अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दीं थीं,तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारा से देश के समस्त युवाओं को एकत्रित कर नई उर्जा के साथ भारत देश को स्वतंत्र कराने के लिए निस्वार्थ राष्ट्र सेवा से भारत के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने लिखा है। विधायक श्रीमती साहू ने आगे कहा कि किसी राष्ट्र के लिए स्वाधीनता सर्वोपरि है इस महान मूलमंत्र को सुभाष चंद्र बोस ने नवयुवाओं की नसों में प्रवाहित करने, तरुणों की सोई आत्मा को जगाकर देशव्यापी आंदोलन देने और युवा वर्ग की शौर्य, शक्ति जगाकर राष्ट्र के युवकों के लिए आजादी को आत्मप्रतिष्ठा का प्रश्न बना देने वाले नेताजी सुभाष चंद बोस ने स्वाधीनता महासंग्राम के महायज्ञ में प्रमुख पुरोहित की भूमिका निभाई थी। विधायक ने नेताजी की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें नमन किया।
प्रतिमा अनावरण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के परपौत्र यतीश भुषण श्रीवास्तव ने नहर सत्याग्रह के बिंदुओं पर विस्तृत बाते रखीं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला, मंडल महामंत्री मिश्री पटेल, संतोष चंद्राकर, प्रीतम साहू, इंदल कुमार सरपंच, पुष्पा मिलन नेताम, भीषम सिंहा, प्रद्युम्न नागरची, ज्ञानेश्वर साहू, नरेश तारम, शिव राम साहू, युवराज, वेदव्यास, उपसरपंच कोमल साहू, गीतेश कुमार, मनोज सोनवानी, हेमलता भारती, भुनेश्वरी सिन्हा, कोमेंद्र साहू, दयाबती साहू, वेदव्यास साहू, कांतिबाई, मिलन ढीमर, चंद्रकला नेताम, जितेंद्री साहू, मोहित साहू, हेमलता साहू, दामिनी निर्मलकर, गायत्री ध्रुव, दिगंबर साहू, देव कुमारी, रामकुमार साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।