छत्तीसगढ़; धमतरी: ग्राम धौराभाठा में पंचमी श्रृंगार के मौके पर जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर रहीं मौजूद…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): धमतरी- आदर्श नव दुर्गोत्सव समिति धौराभाठा के तत्वाधान में पंचमी श्रृंगार के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त अवसर पर अतिथि के रूप में नीलम चंद्राकर मंडी अध्यक्ष क़ुरुद व कविता योगेश बाबर वन समिति सभापति, जिला पंचायत बृजेश जगताप जनपद सदस्य उपस्थित रहे।

पंचमी श्रृंगार की पूजा अर्चना के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए श्रीमति बाबर ने आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों को नवरात्र पर्व की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि नवरात्र का यह पर्व अत्यंत ही फलदायी होता है जिसमें हम मातारानी की पूजा कर अपने घर परिवार एवं क्षेत्र में सुख शांति की कामना करते हैं ऐसे अवसर पर हमें संयमित रहते हुए धर्म कर्म, पूजा पाठ में ध्यान लगाकर अपने जीवन को मंगलमयी बना सकते हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीलम चंद्राकर ने जनमानस से अपील की कि हम जिस धर्म हिन्दू संस्कृति और परंपरा में पैदा हुए हैं उसका पालन करते हुए उसके आधार पर हमें आचार व्यवहार रखना चाहिए एवं समाज में व्याप्त धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों से सावधान रहना चाहिए।

कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया इस अवसर श्रीमती किरण सिन्हा सरपंच, मुरली सिन्हा, शिव नेताम, दानी राम साहू, विजय साहू, छन्नू लाल साहू, महेश साहू, बहुर सिन्हा, प्रीत राम, लीला राम ध्रुव, जय उईके समेत आदर्श नवदुर्गा उत्सव समिति के समस्त सदस्य एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap