सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):धमतरी- क्षेत्र की जनता का विश्वास और उनका मेरे प्रति आत्मविश्वास ही मुझे आगे बढ़ने के लिए सदैव प्रेरित करते आया है, उक्त बातें विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने ग्राम गागरा में लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम पर कहीं।
विधायक ने आगे कहा कि क्षेत्रवासियों ने अपनी लाडली बेटी समझकर जो मान सम्मान दिया वही मेरा अनमोल खजाना है। विधायक ने समस्त ग्रामवासियों को निर्माण कार्यों के लिए बधाई दी।
जनपद सदस्य रामाधार साहू ने कहा कि जब किसी घर का उद्घाटन होता है, तो बेटी के द्वारा हाथा देने की परंपरा होती है, और आज इसी परंपरा को निभाते हुए इस क्षेत्र की लाडली बेटी विधायक रंजना साहू ने अपने करकमलों से हमारे गांव गागरा में सांस्कृतिक भवन, रंगमंच में हाथा देकर इस परंपरा को निभाई। यह सभ्यता और संस्कृति ही हम भारत वासियों का संस्कार है, जिसे हमारी आने वाली युवा पीढ़ी सदैव याद रखें।
महामंत्री मिश्री पटेल ने कहा कि विकास की अविरल धारा विधायक रंजना साहू के प्रयास निरंतर क्षेत्र में बह रही है, सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई में पूरी सक्रियता के साथ क्षेत्र के जनहित मुद्दों को मुखरता से वे रखते आई है, इनकी संवेदनशीलता व सक्रियता के कारण धमतरी विधानसभा की पहचान आज विधायक रंजना साहू बन चुकी हैं।
गागरा में रंगमंच सह भवन निर्माण कार्य के लोकार्पण के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं उद्यान निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला, महामंत्री संतोष चंद्राकर, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रीतम साहू, पीपरछेड़ी पूर्व सरपंच कृपा राम साहू, गागरा सरपंच जमुना मनोज ध्रुव, उपसरपंच वीरेंद्र साहू, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष यशवंत साहू, सचिव योगेश साहू, कोषाध्यक्ष कुलेश्वर तिवारी, पंचराम साहू, व्यास नारायण साहू, शांतिलाल साहू, ओंकार साहू, नेमीचंद व्यास, मीना साहू, कुंजलता साहू, पूर्व सरपंच ईश्वरी ध्रुव, अध्यक्ष साहू समाज चोवालाल साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।