छत्तीसगढ़; धमतरी: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में नवरात्र के चौंथे दिवस के मौके पर अतिथि के रूप में शामिल हुईं श्रीमति बाबर…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): मतरी- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के धमतरी सेंटर में नवरात्र के चतुर्थ दिवस के अवसर पर माता दुर्गा के वैष्णवी स्वरूप की चैतन्य झांकी का प्रस्तुतिकरण किया गया।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता बाबर व योगेश बाबर विशेष रूप से आमंत्रित रहे, सेंटर में उपस्थित प्रजाक्ता दीदी द्वारा अतिथियों का श्रीफल एवं गुलदस्ता से स्वागत किया गया, तत्पश्चात चैतन्य झांकी माता वैष्णवी के रूप में प्रस्तुत की जो कि अत्यंत ही सुंदर एवं मनमोहक थीं।

कार्यक्रम को दोनों ही अतिथियों ने संबोधित किया एवं वहाँ पर उपस्थित सभी लोगों को नवरात्र पर्व की बधाई देते हुए कहा कि प्रजापिता ब्रम्हकुमारी संस्था द्वारा प्रति वर्ष अलग अलग जगहों पर चैतन्य झांकी का आयोजन किया जाता है और इस झांकी के माध्यम से माता के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन करने का अवसर मिलता है।

इसे बहनो द्वारा कठिन योग, साधना व अभ्यास कर प्रस्तुत किया जाता है। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की प्रजाक्ता दीदी एवं अन्य बहनों समेत बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap