छत्तीसगढ़; धमतरी: कट्टे की नोक पर घर के अंदर से लूट पाट करने वाले पहुंचे सलाखों के पीछे….

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- शहर समेत ज़िले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नज़र आ रहे हैं, जहां एक ओर बड़े बुजुर्गों द्वारा ये कहा जाता था कि फ़साद से दूर रहना है तो बेवजह के मामलों में पड़ने से अच्छा है कि घर में रहो, लेकिन अब घर में भी लोग सुरक्षित नहीं रह गए हैं!

ताज़ा मामले की बात करें तो रत्नाबांधा रोड स्थित योनेश्वर सिन्हा के मकान में 23 सितंबर की रात लगभग 10:45 बजे अज्ञात युवकों ने दरवाज़ा खटखटाया, दरवाजा खोलने पर तीनों युवक योनेश्वर के घर के अंदर पहुंच गए, उनमें से एक युवक द्वारा कट्टा जैसा हथियार हाथ में रखा था। तीनों ने योनेश्वर का एटीएम कार्ड मांगा, एटीएम कार्ड नहीं है बोलने पर धमकी देकर उससे 8,000/- रूपये नगदी रकम को लूटकर मौके से फरार हो गए। 

जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 309 (4),332 (सी) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रार्थी द्वारा उक्त आरोपियों को काले रंग की स्कूटी एक्टिवा क्र० CG-04-HV- 3762 से लूट कर भागने की बात बताने पर उक्त तीनों आरोपियों की पतासाजी की गई एवं स्कूटी की पता तलाश के दौरान स्कूटी में सवार तीन युवक संजय साहू उर्फ संजू, कृष्णा नायक उर्फ बिट्टू व नितिन ध्रुव पकड़े गये जिनसे कड़ाई से पुछताछ करने पर तीनों ने जुर्म करना क़बूल किया। इसके साथ ही सुनीलम होटल से दो नग मोबाईल फोन की चोरी करना भी स्वीकार किये। जिनसे अलग अलग मेमोरेण्डम कथन लेकर आरोपी संजय साहू उर्फ संजु से लूट की रकम 1,200/- रूपये, घटना में प्रयुक्त एयर पिस्टल, स्कूटी व चोरी के दो नग मोबाईल फोन, आरोपी कृष्णा नायक से लूट का 1,200/- रूपये नगदी रकम व आरोपी नितिन ध्रुव से लूट का 1,200/- रूपये नगदी रकम एवं एक नग बटंची चाकू जप्त किया गया। इस प्रकरण में आरोपी नितिन ध्रुव से बटंची चाकू जप्त होने से धारा 25 आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया, और आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

जानकारी मिली है कि आरोपी संजय साहू के विरुद्ध पूर्व में जिला बदर की कार्यवाही भी की जा चुकी है।

आरोपियों का नाम:

(01) संजय साहू उर्फ संजु पिता जगदीश साहू उम्र 32 वर्ष निवासी लाल बगीचा खम्हन बाड़ी सुभाष नगर धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी,

(02) कृष्णा नायक उर्फ बिट्टू पिता नहार सिंह नायक उम्र 26 वर्ष निवासी हटकेशर धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी,

(03) नितिन ध्रुव पिता पुरुषोत्तम ध्रुव उम्र 19 वर्ष निवासी टिकरापारा चर्च के पीछे गली धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी(छ.ग.)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap