सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चंद्रा एवं यातायात स्टॉफ द्वारा बुलेट वाहन के चालक द्वारा मोडिफाईड साइलेंसर लगाकर फटाके जैसे आवाज निकाल कर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाकर 500 से अधिक बुलेट वाहनो की चेकिंग की गई, जिसमें 60 बुलेट में मोडिफाईड साइलेंसर लगा पाया गया, जिसे निकाल कर जप्ती किया गया, एंव दोबारा नही लगाने की समझाईश दी गई।
साथ ही 20 बुलेट वाहन चालको पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई 12 वाहनो चालको की ईस्तेग़ासा बनाकर न्यायालय पेश किया गया जिसमें न्यायालय द्वारा 76,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
अभियान के तहत जप्त किये गये 60 मोडिफाईड साइलेंसरों पर रोड रोलर चलाकर नष्टीकरण की कार्यवाही की गई है।
यातायात पुलिस सभी बुलेट वाहन चालको को निर्देशित करती है कि अपने वाहन में कंपनी का लगा हुआ साइलेंसर ही लगाकर वाहन चलाएं।
मोडिफाईड साइलेंसर लगाकर कर वाहन चलाते पाये जाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी।
ध्वनि प्रदूषण कर पर्यावरण के खिलाफ ना जाएं। पर्यावरण प्रेमी बनें यातायात नियमों का पालन करें।