सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर आज नगर सेना कमांडेंट सुश्री शोभा ठाकुर, तहसीलदार सूरज बनछोर, नगर निगम और पुलिस की टीम ने मोनोनाइट स्कूल मैदान में लगाई गई 28 फुटकर और नगर के थोक फटाका दुकानों का निरीक्षण किया।
इस दौरान अधिकारियों ने फटाका दुकानों में किसी दुर्घटना या अनहोनी से बचाव हेतु अग्निशमन यंत्र, पानी, रेत, बिजली के तारो की स्थिति, सीसीटीवी कैमरा आदि का निरीक्षण किया।
अधिकारियो ने पाया की दुकानों मे सभी दुकानदारों ने सुरक्षा के मापदंडो का पालन किया है। इसके लिए पानी, रेत, स्पार्किंग न हो इसलिए बिजली के तारों की सुरक्षित व्यवस्था की है।
अधिकारियो ने दुकानदारो को खरीदी के लिए आने वाले ग्राहकों के वाहनो को पार्किंग स्थल पर रखवाने के निर्देश दिए।
सुरक्षा मानकों को लेकर बीते दिनों 21 अक्टूबर को जिला जनसंपर्क कार्यालय से जारी प्रेस नोट के कुछ अंश का अवलोकन करें…
जारी एडवायजरी के अनुसार पटाखा दुकान में किसी भी ज्वलनशील पदार्थ जैसे कपड़ा, बांस रस्सी, टेंट इत्यादि का न होकर, अज्वलनशील सामग्री से बने टिन शेड द्वारा निर्मित होना चाहिए, पटाखा दुकान एक दुसरे से कम से कम तीन मीटर की दूरी (साइड) पर एवं एक दूसरे के सामने न बनाई जाए।
इन नियमों का खुले तौर पर उल्लंघन किया जा रहा है जहां पर कपड़े के टेंट भी लगे हैं, बांस तिरपाल रस्सी की छत भी बनाई गई है, टिन शेड नदारद है साथ ही दुकानों के बीच तीन मीटर की दूरी तो दूर 3 फीट की दूरी भी नहीं रखी गई है!
जिसे जिम्मेदारों ने सीधे तौर पर या तो नजरंदाज कर दिया है या फिर बात कुछ और है! बहरहाल जिम्मेदार अधिकारियों की ये बेपरवाही कहीं भारी न पड़ जाए, चर्चा व्याप्त।