छत्तीसगढ़; धमतरी: डीएसपी यातायात, निगम की टीम ने पैदल पेट्रोलिंग कर सदर व्यवसायियों से की अपील… 

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- यातायात उपपुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा के हमराह यातायात स्टाफ व नगर निगम टीम के द्वारा शहर के सदर मार्ग में त्यौहारी सीजन के मद्देनजर यातायात के अत्यधिक दबाव के चलते लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जिसके लिए  यातायात व्यवस्थित करने घड़ी चौक से कचहरी ढलान तक एवं बालक चौक से आमापारा तक पैदल पेट्रोलिंग करते हुए दुकान के बाहर सामान निकालकर फैलाने वाले दुकानदारों को समझाईश देकर सामानों को अदंर कराया गया।

मार्ग में ठेला, पसरा लगाकर व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों को मार्ग से किनारे कराकर लगातार यातायात व्यवस्थित की जा रही है, साथ ही दुकानों के बाहर बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित करवाया जा रहा है इसके अलावा दुकानदारों को बताया गया कि ग्राहकों के वाहनों को निर्धारित किए गए पार्किंग स्थल गुरुद्वारा गली, सराय मार्केट एवं मकई गार्डन में पार्किंग करने बोला गया है।

यातायात व्यवस्था टीम द्वारा दुकानों के होर्डिंग्स को बाहर न लगाने, दुकान के बाहर एक कर्मचारी रखने जो ग्राहकों के वाहनों को व्यवस्थित करा सके उसके लिए हर दुकानदार को समझाइश दी गई है।

यातायात पुलिस द्वारा सभी व्यवसायियों से अपील की गई है, कि अपनी दुकानों के सामानों को बाहर निकालकर न रखें, ठेला पसरा को मार्ग में न लगाएं, ग्राहकों के वाहनों को व्यवस्थित लगवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap