सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- शहर के बस स्टैंड में रात 10:30 बजे फिर चाकूबाजी की वारदात हुई है, जिसमें एक डॉक्टर घायल हुआ है, जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
बता दें कि बस स्टैंड स्थित लक्की भोजनालय के पास खड़ी बस को हटाने के लिए भोजनालय संचालक सौरभ द्वारा बस ड्राइवर को कॉल किया गया, जिसमें बात बढ़ती गई, और बस ड्राइवर अपने कुछ साथियों के साथ बस स्टैंड पहुंच भोजनालय संचालक के साथ लाठी डंडे से मारपीट करने लगा, वहां मौजूद एक डॉक्टर जो बीच बचाव कर रहा था, उस पर बस ड्राइवर द्वारा चाकू मारकर हमला कर दिया गया, जिसमें डॉक्टर को पेट में गहरी चोट आई है।
घटना के बाद लहुलुहान डॉक्टर को उसके साथियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। मामले की फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
जानकारी मिली है कि इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
शहर में इस तरह की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं, जिसे लेकर नागरिकों में डर का माहौल बढ़ता जा रहा है, यहां के जागरूक नागरिकों की मानें तो इन घटनाओं के पीछे शहर व जिले में बढ़ती नशाखोरी को इसका मुख्य जिम्मेदार बताया जा रहा है।
शहर के गली मोहल्लों में अलग अलग तरह के नशे की सामग्री आसानी से उपलब्ध हो रही है, वहीं इन सामग्रियों को बेचने वालों पर कोई विशेष कार्यवाहियों का न होना उनके हौसलों को और बुलंद कर रहा है।
साथ ही ऐसे बदमाशों में पुलिस का खौफ भी लगातार कम होता जा रहा है। यही वजह है कि इस तरह की घटनाएं रोजाना हो रही हैं।
मालूम हो कि कल ही एएसपी मणिशंकर चंद्रा, डीएसपी नेहा पावर, कोतवाली प्रभारी राजेश मरई, अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे द्वारा शहर के तमाम गुंडे बदमाशों को कोतवाली बुलाकर सख्त हिदायत दी गई थी कि इस तरह की घटनाओं से वे बचें, बावजूद इसके उसी दिन की रात फिर चाकूबाजी होना कई सवाल खड़े कर रही है।