छत्तीसगढ़; धमतरी: रक्षित केन्द्र रुद्री में आयोजित “पुलिस स्मृति दिवस” पर अमर शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि… शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के पास हॉट स्प्रिंग्स इलाके में चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हुए 10 वीर शहीद पुलिस जवानों को सम्मान देने के लिए हर साल 21 अक्टूबर को “पुलिस स्मृति दिवस” के रुप में मनाया जाता है।

इसी क्रम में सोमवार को पुलिस लाईन धमतरी में “पुलिस स्मृति दिवस” आयोजित कर विभिन्न मोर्चों व मुठभेड़ में कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले देशभर के शहीद हुए वीर जवानों एवं जिले के वीर शहीद पुलिस जवानों की नामावली सूची का पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा वाचन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

पश्चात रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा के नेतृत्व में परेड के जवानों द्वारा सलामी शोक शस्त्र के साथ शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

माह सितम्बर 2023 से माह अक्टूबर 2024 तक देश भर में कुल 216 शहीद हुए वीर जवान सहित जिले के शहीद जवानों की शहादत को आज याद किया गया।

इस दौरान कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी एवं जनप्रतिनिधिगण शहीदों के परिजन, समाज सेवी, वरिष्ठ नागरिकों, रिटायर्ड पुलिस, आर्मी के पदाधिकारी, पुलिस के अधिकारी व जवानों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बलिदानों का पुण्य स्मरण कर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कीं।

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा शहीद जवानों के परिजनों से भेंट कर उनका हालचाल जाना। 

आज के स्मृति दिवस में कलेक्टर धमतरी सुश्री नम्रता गांधी, जनप्रतिनिधिगण जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, महापौर  विजय देवांगन, अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम, डीएसपी.सुश्री नेहा पवार, डीएसपी भावेश साव, डीएसपी.ट्रैफिक मणिशंकर चंद्रा, होम गार्ड कमांडेंट शोभा ठाकुर, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, थाना प्रभारी धमतरी, रूद्री, अर्जुनी, रिटायर्ड फौजी भाई, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी एवं शहीदों के परिजन, समाज सेवी एवं वरिष्ठ नागरिक, मिडिया बंधु एवं एनसीसी सहित पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे जिन्होंने अमर शहीदों की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap