सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- जिले के ग्राम सलोनी से रविवार की सुबह आई एक दुखद खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी, जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले 3 छात्रों को एक हाईवा वाहन ने कुचल दिया।
इस हादसे में दोनों छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई..जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने छात्रों के शव सड़क में रखकर चक्का जाम कर दिया था, सूचना पर केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस, जिला प्रशासन द्वारा काफी समझाइश के बाद ग्रामीणों को शांत करवाया गया।
बताया जा रहा है कि योगेंद्र यादव, नीरज ध्रुव और एक अन्य युवक रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे, तभी रेत से भरी हाईवा ने पहले दो छात्रों को अपनी चपेट में लिया, कुछ दूरी पर एक अन्य युवक को भी कुचल दिया, और थोड़ी दूरी पर गाड़ी खड़े कर चालक मौके से फरार हो गया
। इस घटना से योगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीरज ध्रुव की अस्पताल ले जाते समय रास्ते पर मृत्यु हो गई, एक घायल युवक का इलाज ज़िला अस्पताल में जारी है।
इस दौरान अपर कलेक्टर जी.आर. मरकाम व जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. जगदल्ले भी मौके पर पहुंच मृतकों के परिजनों से अपनी संवेदनाएं व्यक्त किए।
घटना पर प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने दुःख जताया, साथ ही मृतक छात्रों के परिवार को 4-4 लाख के मुआवजे की घोषणा की है।
इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा छात्र बीमा योजना के तहत दोनों छात्रों के परिजनों को 1-1 लाख की आर्थिक सहायता का प्रावधान है, साथ ही संकुल शिक्षकों द्वारा दोनों छात्रों के परिजनों को 10- 10 हजार की सहायता राशि दी गई है।