छत्तीसगढ़; धमतरी: 4 घंटे काम करवाए, और पैसा दिए 2 घंटे का!  बाकी मजदूरी के लिए भटक रहे 1400 स्कूल सफाई कर्मचारी…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- जिले के करीब 1400 स्कूल सफाई कर्मचारियों को 6 महीने से वेतन भुगतान के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है, जिस पर 21 अक्टूबर को जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की बात कही थी, जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. जगदल्ले ने सफाई कर्मचारियों की बैठक ली है, जिस पर उनके द्वारा लगभग 15 दिन के भीतर कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

सफाई कर्मचारियों ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा हमसे स्कूलों में 4 घंटे का काम करवाकर दो घंटे का ही भुगतान किया गया है।

जबकि बचे हुए 2 घंटे काम के करीब 2 करोड़ 58 लाख 68 हजार का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे सफाई कर्मचारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा।

वही जिला सफाई कर्मचारी संघ ने शिक्षा विभाग को चेतवानी दी है कि अगर 15 दिन के भीतर विभाग के द्वारा भुगतान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap