छत्तीसगढ़; धमतरी: कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री साय, कैबिनेट मंत्रियों का फूंका पुतला… जानें क्या है मामला…

धमतरी- जिले की कुरुद विधानसभा के ग्राम परखंदा में 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ घटित घटना सहित पूरे प्रदेश भर में हो रही लगातार आपराधिक घटनाओ को लेकर कांग्रेसियों ने शहर के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित कैबिनेट मंत्रियों का पुतला दहन किया।

बड़ी संख्या में कांग्रेसी राजीव भवन में एकत्रित होकर नारे बाजी करते हुए गांधी मैदान पहुंचे, जहां पुतला दहन के दौरान पुलिस वालों के साथ झूमाझटकी देखने को मिली। 

महापौर विजय देवांगन ने इस घटना को ही दुःखद घटना बताया, साथ ही आगे कहा कि प्रदेश भाजपा साय सरकार की असंवेदनशील और निकम्मी नीतियों कारण जो दुख और पीड़ा बच्ची के साथ पुरे परिवार को सहनी पड़ी है, वह तो मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है, कैसे साय सरकार का सरकारी तंत्र मासूम बच्ची और गरीब परिवार को इलाज और न्याय के नाम पर 20 दिनों तक प्रताड़ित करता रहा।

युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि जिस प्रकार मोदी की गारंटी बड़े उद्योगपतियों को संरक्षित करने के लिए है और मोदी की वही गारंटी के कारण आज प्रदेश मे गरीब और वंचित तबको को न्याय की उम्मीद नहीं रही, साय सरकार की पुलिस द्वारा अपराधियों को संरक्षित किया जा रहा है और पीड़ितो की सुनी नहीं जा रही है। साय सरकार अपने 10 माह के कार्यकाल मे छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बनाने मे सफल साबित हुई है।

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ प्रदेश को अपराधगढ़ बनाने का भरपूर प्रयास कर रही है नशाखोरी, बलात्कार, चाकूबाजी, मारपीट, आए दिन चोरी जैसी घटनाओं को लगाम लगाने में सरकार असमर्थ और विफल साबित हुई है। 

विधायक अजय चंद्राकर के क्षेत्र में यह हृदय विदारक घटना से पूरा प्रदेश शर्मसार है लेकिन विधायक जी इस मामले को लगातार दबाने में लगे हुए है। इस दौरान पुतला दहन में महापौर विजय देवांगन, युवा नेता आनंद पवार, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, जिला महामंत्री आलोक जाधव, महिला ग्रामीण अध्यक्ष धामेश्वरी साहू, शहर महिला अध्यक्ष शास्त्री सोनवानी, उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस योगेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णा मरकाम, युकां प्रदेश सचिव उदित साहू, प्रदेश महिला महामंत्री सूर्यप्रभा चेतियार, पार्षद अवैश हाशमी, सोशल मीडिया प्रदेश वातंजली गोस्वामी, घनेस्वरी कामड़े, विक्रांत पवार, गीतराम सिन्हा, विक्रांत शर्मा,  युवराज शर्मा, साहिल अहमद, वीरू महाजन, विज्जु रामटेके, तारिक रजा कादरी, संजू साहू समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap