छत्तीसगढ़; धमतरी: बसपा व्दारा निकली एससी-एसटी ओबीसी आरक्षण बचाओ यात्रा का शहर के अंबेडकर चौक में किया गया भव्य स्वागत…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- बहुजन समाज पार्टी छः ग प्रदेश ईकाई द्वारा आत्म सम्मान स्वाभिमान जगाओ यात्रा 24 सितम्बर सोनाखान गिरौदपुरी से निकाली गई। यात्रा का धमतरी पहुंचने पर शहर के अंबेडकर चौक में भव्य आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

यात्रा छत्तीसगढ़ प्रदेश बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष श्याम टंडन के नेतृत्व में निकाली गई है, जिसमें प्रमुख रूप से छ.ग. प्रदेश प्रभारी दाऊराम रत्नाकर पूर्व विधायक पामगढ़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी वाजपेई, महासचिव लता गेडाम, इंजीनियर रामेश्वर खरे पूर्व विधायक सीपत, प्रदेश सचिव जयप्रकाश बंजारे, अनिल बख्शी, बिलासपुर जिला अध्यक्ष हेमचन्द मिरी, इन्सेट कुजूर, रायगढ़ जिला अध्यक्ष खान जी, अंजीर रत्नाकर,दाऊराम रत्नाकर ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ समेत देशभर में एससी-एसटी ओबीसी समाज के साथ बड़े पैमाने पर अन्याय अत्याचार हो रहे हैं, आरक्षण वर्गीकरण क्रीमीलेयर लेटर एन्टी, बलौदा बाजार के मामले में सतनामी समाज के निर्दोष युवाओं की रिहाई।

साहू समाज के व्यक्ति के साथ हुए कवर्धा के मामले को लेकर जमकर शासन के खिलाफ आवाज बुलंद की गई। प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन ने कहा कि आज शांतिप्रिय छत्तीसगढ़ अशांत हो गया है आये दिन अन्याय अत्याचार हो रहे हैं भाजपा की सरकार में न अनुसूचित जाति जनजाति और न ही ओबीसी समाज की भलाई हो रही है, ये सभी समाज परेशान हैं इसलिए सभी आपस में भाईचारा बनाकर बसपा की सरकार बनने अग्रसर है तभी आप सभी समाज की भलाई हो सकती है।

बसपा नेता आशीष रात्रे ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का यह आत्म सम्मान स्वाभिमान जगाओ यात्रा में सभी कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है धमतरी में भी कार्यकताओं का उत्साह देखने को मिला। 

आशीष रात्रे ने बताया कि आज खासकर मुस्लिम समाज के भाइयों को विशेष टारगेट में लेकर मॉबलिंचिंग के नाम पर अत्याचार हो रहा है, हिन्दू खतरे में है कहकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं जबकि उपर से नीचे तक सभी बड़े पदों में हिन्दू बैठे हुए हैं, खतरे में हिन्दू नहीं इनकी राजनीति खतरे में है जानबूझकर भाजपा के लोग हिन्दू मुस्लिम कर रहे हैं, इस पर आर पी संभाकर, प्रेमलाल कुर्रे, दिलीप रात्रे, प्रकाश सिंह बादल, अशोक मेश्राम हन्नु ताड़ी, रुपेश बघेल, कामदेव बघेल, विनोद बघेल, भूषण देशलहरे, प्रदीप बघेल, सगीर भाई, कल्याण सिंह निर्मलकर, किशनचंद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap