छत्तीसगढ़; धमतरी: राष्ट्रीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में केवी धमतरी का शानदार प्रदर्शन…. चैम्पियनशिप ट्राफी पर कब्ज़ा कर पूरी की हैट्रिक…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- गत दिनों केन्द्रीय विद्यालय संगठन की 53 वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता बालक/ बालिका चंडीगढ़ में संपन्न हुई, जिसमें पूरे भारत देश के चुनिन्दा 10 मीटर रायफल शूटिंग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, इसमें पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय धमतरी की अंडर 14 वर्ष समूह से  सौम्य सोनबर, श्रेया देवांगन, अर्विका वैष्णव, अंडर 17 वर्ष समूह से नेहा मांडवी, अपर्णा सिन्हा व अंडर 19 वर्ष समूह से स्वास्तिका सिंह, काजल साहू, सुरभि साहू व टीम कैप्टन शीतल कौर जैसे राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता बेहतरीन प्रतिभवान खिलाडियों से सुज्जजित टीम नें कोच एस.के.पाण्डेय के नेतृत्व में हिस्सा लेकर इस वर्ष भी केवीएस आल इण्डिया शूटिंग चैम्पियनशीप पर कब्जा जमा अपनी हैट्रिक पूरी कर एक अमिट इतिहास रच दिया। 

मालूम हो कि केवी धमतरी की बालिका शूटिंग टीम विगत दो वर्षो से राष्ट्रीय चैम्पियनशीप जीत रही है, उक्त प्रतियोगीता के विभिन्न समूहों में सौम्या सोनबेर, स्वास्तिका सिंह व नेहा मंडावी ने स्वर्ण पदक व काजल साहू, श्रेया देवांगन ने रजत पदक, अपर्णा सिन्हा, शीतल कौर ने कांस्य पदक प्राप्त कर चैम्पियनशिप पर कब्जा जमा न केवल रायपुर संभाग अपितु केवी धमतरी सहित पुरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते हुए एक अमिट इतिहास रच दिया।

छत्तीसगढ़ जैसे छोटे से राज्य से प्रतिनिधित्व कर लगातार तीन वर्षों तक ओवर-आल चैम्पियनशिप पर कब्ज़ा करना कोई साधारण उपलब्धि नहीं है, पूरी प्रतियोगिता के दौरान केवी धमतरी के खिलाड़ियों का वर्चस्व रहा, प्रतियोगीता के दौरान कक्षा 7 वीं की सौम्य सोनबेर तथा कक्षा 6 वीं की श्रेया देवांगन द्वारा चलाये गए हर स्वर्णीम शॉट तथा नया मीट रिकार्ड बनाने पर दर्शकों ने जमकर तारीफ़ की, वंही गत वर्ष आल इण्डिया शालेय खेल प्रतियोगिता की स्वर्ण पदक विजेता स्वास्तिका सिंह ने पूरी प्रतियोगिता में बालक तथा बालिका दोनों वर्गो में सर्वाधिक स्कोर बनाया।

खिलाड़ियों ने इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय विद्यालय प्राचार्य महोदय को दिया है, उनका कहना है कि रायफल शूटिंग जैसे अत्याधुनिक खेल के लिए प्राचार्य महोदय हर संभव सुविधाए उपलब्ध कराते है जिसकी वजह से ही वे इस वर्ष भी शानदार सफलता हासिल कर पाए। 

ज्ञातव्य हो कि रायफल शूटिंग खेल में तन के साथ मन को भी साधने की जरुरत होती हैं जिसके लिए ये खिलाड़ी साल भर विद्यालय कोच एस.के.पाण्डेय के निर्देशन में नियमित और कठिन अभ्यास करते देखे जा सकते है, चाहे अवकाश हो कोई त्यौहार हो ये अपना अभ्यास कभी नहीं भूलते, भविष्य में देश के लिए पदक जीतने का सपना देखने वाले इन खिलाडियों का कहना है कि खेल ही इनका धर्म और पूजा है।

पिछले 8-10 वर्षो पहले साधारण रायफल और न्यूनतम सुविधाओं से शुरू यह सफ़र आज अपने मुकाम पर पहुच सफलता के नए परचम लहरा रहा है, इन खिलाड़ियों को वरिष्ठ कोच रितेश सलूजा द्वारा भी खेल सम्बन्धी तकनीकि बारीकियां समय समय पर दी जाती है, खिलाड़ियों की इस स्वर्णिम सफलता पर विद्यालय के वर्तमान प्राचार्य श्री गिरीश बाबु कुस्तवार, वरिष्ठ शिक्षक श्री पी.एल. साहू, श्री एस.के. गिरी, श्रीमती कविता, श्री प्रदीप रावत, श्री रीमन देवांगन, श्रीमती योगिता, श्री सुरेश देवांगन, योगेश नेताम सहित समस्त शिक्षकों ने बधाई देते हुए शुभकामनयें दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap