सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):
धमतरी- ग्राम श्यामतराई में सिद्धि विनायक गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर महाआरती कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित हुई, और प्रभु श्री गणेश जी व माँ दुर्गा की भव्य आरती की गई।
तत्पश्चात् अतिथि स्वागत सत्कार उपरांत उद्बोधन में श्रीमती बाबर ने उपस्थित धर्मप्रेमी बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम चंद्र जी भगवान का जीवन अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी है उन्होंने अपने जीवन में सभी जीवों के प्रति सेवा एवं दया का भाव प्रदर्शित किया एवं मर्यादा पूर्वक जीवन जीते हुए ही मानव समाज को शांति एवं सद्भाव का संदेश दिया।
मनुष्य तन प्राप्त होने पर जीवन ऐसा जीना चाहिए की सदा परमार्थ एवं सेवा के रास्ते पर चलते हुए सभी जीवों के लिए कल्याण का कार्य करना चाहिए।
अच्छाई को हमेशा धारण करके बुराई को जड़ से नष्ट करना ही मनुष्य जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। कार्यक्रम को भाजपा गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू ने भी संबोधित किया, इस अवसर पर आयोजन समिति के समस्त सदस्य एवं सरपंच अस्तला रूपु मरकाम, धनेश्वरी साहू जनपद सदस्य, सोभित मरकाम, रोशन साहू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।