प्रियंका प्रसाद (ज्योतिष सलाहकार):
आदि देव भगवान शिव का पावन महीना शुरू हो चुका है।
सावन मास में ही तपस्या कर मां पार्वती ने शिव जी को अपने पति के रूप में पाया था। भगवान शिव को सावन का महीना अति प्रिय है।
मान्यता है जो भी मनुष्य इस महीने पूरे श्रद्धा भाव के साथ महादेव की भक्ति करता है, उसका जीवन सफल हो जाता है।
सावन में शिव के अभिषेक का महत्व काफी ज्यादा है। ऐसे में अपनी राशि के अनुसार शिवलिंग का अभिषेक करने से भगवान शिव की कृपा दृष्टि बनी रहती है।
ध्यान रखें- शिवलिंग का अभिषेक शिव मंत्रों का उच्चारण करते हुए करना फलदायक माना जाता है।
सावन में शिवलिंग का राशि अनुसार करें अभिषेक:
मेष राशि: शहद एवं चीनी से शिवलिंग का अभिषेक करें
वृष राशि : दही, दूध, या घी से शिवलिंग का अभिषेक करें
मिथुन राशि: बेलपत्र, कच्चा दूध एवं लाल फूल से शिवलिंग का अभिषेक करें
कर्क राशि: दूध, सफेद वस्त्र शिवलिंग पर अर्पित करें
सिंह राशि: शहद एवं गुड़ से शिवलिंग का अभिषेक करें
कन्या राशि: बेलपत्र एवं शहद शिवलिंग पर अर्पित करें
तुला राशि: गन्ने का रस, घी से शिवलिंग का अभिषेक करें
वृश्चिक राशि: लाल फूल, गंगा जल शिवलिंग पर अर्पित करें
धनु राशि: चंदन, पीला फूल शिवलिंग पर अर्पित करें
मकर राशि: बेल पत्र एवं गंगा जल से शिवलिंग का अभिषेक करें
कुंभ राशि: मलाई एवं मिश्री से शिवलिंग का अभिषेक करें
मीन राशि: शहद, बेर का फल शिवलिंग पर अर्पित करें
आज रुद्राभिषेक का शुभ मुहूर्त
भगवान शिव का रुद्राभिषेक 22 जुलाई के दिन अभिजीत मुहूर्त में 12:00 पी एम से 12:55 पी एम और 12:46 पी एम से 01:10 पी एम तक भी कर सकते हैं। ब्रह्म मुहूर्त में भी रुद्राभिषेक कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।