छत्तीसगढ़ के भिलाई के रुआबांधा क्षेत्र में गर्भवती गाय के पेट में चाकू मारने वाले आरोपी युवक का भिलाई नगर पुलिस ने जुलूस निकाला।
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस रुआबांधा मार्केट लेकर गई। इसके बाद पूरी बस्ती में उसका जुलूस निकाला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस जब आरोपी का जुसूस निकाल रही थी तो उसके साथ बड़ी संख्या में पशु प्रेमी और गौ सेवक सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
पुलिस की सुरक्षा के बीच आरोपी “गाय हमारी माता है गुंडा गर्दी नहीं करूंगा” और “गाय हमारी माता है चाकूबाजी नहीं करूंगा” कहते हुए चल रहा था। इस दौरान बस्ती के लोग उसे भला बुरा कह रहे थे।
नशे की हालत में चाकू मार दिया था
भिलाई नगर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि शिवपारा रुआवांधा निवासी सत्यजीत यादव के चाचा की गाय को सोमवार की रात एक बजे के बाद मोहल्ले का रहने वाला रामशंकर उर्फ रामा (27 साल) ने नशे की हालत में चाकू मार दिया था।
चाकू गाय की पेट में घुस गया था। पुलिस को जब सूचना मिली तो पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की।
भागने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी रामा भागने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस की टीम दुर्ग पहुंची और भागने की कोशिश कर रहे रामा को घेराबंदी करके पकड़ा।
इसके बाद उसे भिलाई नगर थाने लगाया गया। यहां से उसे घटना स्थल ले जाकर उससे पहचान कराई गई और फिर उसका जुलूस निकाला गया।
ये पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक हाथ में चाकू लेकर गाय को चाकू मारने भागते हुए गया और गाय के पेट में चाकू घुसा दिया।
आरोपी कई तरह के नशा करता है और आदतन अपराधी किस्म का है। वो इससे पहले भी दूसरे मामले में जेल जा चुका है।