टाटा के इस शेयर में मचा हाहाकार, टूटकर ₹78 पर आ गया भाव, आपका है दांव?…

 बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी मुनाफावसूली देखी गई।

इस दौरान टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन TTML के शेयर 3.19% टूटकर 78.38 रुपये पर बंद हुए।

ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 77.75 रुपये तक गिर गई। 15 सितंबर 2023 को यह शेयर 109.10 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

बता दें कि अप्रैल 2023 में शेयर की कीमत 59.80 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है।

लगातार रेंग रहा शेयर: कई महीनों से TTML के शेयर रेंग रहे हैं। छह महीने में TTML के शेयर ने बीएसई के मुकाबले निगेटिव रिटर्न दिया है।

यह शेयर सेंसेक्स इंडेक्स के मुकाबले एक महीने और तीन महीने की अवधि में निगेटिव में रहा। यह शेयर एक साल की अवधि में 25 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है।

क्या है शेयरहोल्डिंग पैटर्न

TTML के मार्च 2024 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 74.36 फीसदी हिस्सेदारी है। इसी तरह, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25.64 फीसदी है। TTML में टाटा संस बतौर प्रमोटर है। इसके पास कंपनी के 38,27,59,467 या 19.58 फीसदी शेयर हैं। वहीं, टाटा टेलीसर्विसेज के पास 94,41,74,817 या 48.30 फीसदी शेयर हैं।

बिकवाली मोड में शेयर बाजार

बीते शुक्रवार को बाजार बिकवाली मोड में था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 793.25 अंक यानी 1.06 प्रतिशत फिसलकर 74,244.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 848.84 अंक यानी 1.13 प्रतिशत तक लुढ़ककर 74,189.31 अंक पर खिसक गया था।

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में गिरावट रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 234.40 अंक यानी 1.03 प्रतिशत गिरकर 22,519.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से कुल 45 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap