रायपुर : वन मंत्री केदार कश्यप राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में हुए शामिल…

वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप आज जगदलपुर के धरमपुरा क्रीड़ा परिसर में आयोजित राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल हुए।

मंत्री कश्यप ने तलवारबाजी स्पर्धा में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर मंत्री कश्यप ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर अंचल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हम सभी के लिए गौरव का पल है, जिसमें पूरे देश के होनहार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया और अन्य खेल प्रतिभाओं को इस दिशा में दक्ष होने के लिए प्रोत्साहित भी किया है।

गौरतलब है कि जगदलपुर के धरमपुरा क्रीड़ा परिसर में 14 जनवरी से 17 जनवरी तक राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तलवारबाजी स्पर्धा का आयोजन किया गया है।

जिसमें देश के 14 राज्यों और 04 उत्कृष्ट संस्थान के कुल 18 दलों के 376 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। साथ ही 44 खेल अधिकारी एवं प्रशिक्षक इन खिलाड़ियों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित सयुंक्त संचालक स्कूल शिक्षा संजीव श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान तथा खेल अधिकारी एवं प्रशिक्षक, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap