प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरूण साव आज मुंगेली जिले के लोरमी विकासखण्ड के ग्राम लंघवाटोला तथा फुलवारी (एफ.) में गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी ने मनखे-मनखे एक समान, करुणा, प्रेम, सत्य और अहिंसा का संदेश दिया।
उन्होंने लोगों को हमेशा सत्य व सदाचार के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि परम पूज्य गुरू घासीदास जी के संदेश आज भी प्रासंगिक हैं।
उनके बताए हुए संदेशों को हम सबको अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उप मुख्यमंत्री साव ने कार्यक्रम में जैतखाम की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
पूर्व विधायक तोखन साहू, आयोजन समिति के पदाधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।