रायपुर : प्रधानमंत्री की ‘परीक्षा पे चर्चा’ जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में…

कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी, शिक्षक तथा अभिभावक करा सकते हैं नामांकन
 
कार्यक्रम हेतु नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ

नामांकित प्रतिभागियों को प्रेषित किया जायेगा सहभागिता पत्

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी तनाव से दूर रखने हेतु सत्र 2023-24 हेतु लोकप्रिय कार्यक्रम ‘ परीक्षा पे चर्चा ’ का सप्तम चरण जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मिशन समन्वयकों से कहा गया है कि परीक्षा पे चर्चा तथा इसमें अधिक से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक तथा अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु समय-सीमा का ध्यान रखते हुए समस्त विद्यालयों को इस हेतु निर्देशित करें।

इस कार्यक्रम हेतु नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी, शिक्षक तथा अभिभावक इस कार्यकम में 05 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर देकर अपना नामांकन करा सकते हैं।

इसके लिए वेबसाईटhttps://innovateindia.mygov.in/ppc-2024/के माध्यम से समस्त जिले शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करें।

विद्यार्थियों का नामांकन समूह में शिक्षकों द्वारा भी किया जा सकता है। वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक म्गंउ ूंततपवत व सामान्य ज्ञान पर आधारित होंगे।
 
नामांकन के साथ-साथ विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक प्रधानमंत्री से अपने पूछे जाने वाले प्रश्न भी प्रेषित कर सकते हैं। चयनित प्रश्नों का उत्तर प्रधानमंत्री द्वारा ‘ परीक्षा पे चर्चा ’ पर आयोजित जीवंत कार्यक्रम में दिया जाएगा। नामांकित प्रतिभागियों को सहभागिता पत्र प्रेषित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap