हमास के साथ संघर्ष के बीच इजरायल ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस और राफा में भीषण बमबारी की।
इस बीच, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि इजरायल ने एक अस्पताल में हमला किया, जिसमें पांच सौ लोगों की मौत हो गई।
वहीं, इजरायल ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि हमास द्वारा दागे गए मिसाइल से ये हादसा हुआ।
इजरायली सेना कहा है कि फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह द्वारा विफल रॉकेट प्रक्षेपण के कारण अस्पताल पर हमला हुआ है।
आईडीएफ का इसमें हाथ नहीं है। हालांकि, अस्पताल पर हुए इस हमले की पूरी दुनिया निंदा कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसकी निंदा की है। बाइडेन ने कहा है कि उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल के रक्षा बलों का जिक्र करते हुए कहा, “पूरी दुनिया को पता होना चाहिए। गाजा में बर्बर आतंकवादियों ने अस्पताल पर हमला किया है, न कि आईडीएफ ने। जिन्होंने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की है, वे अपने बच्चों की भी हत्या करते हैं।”
आईडीएफ ने फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद नामक एक फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह को दोषी ठहराया है। इस संगठन को संयुक्त राज्य अमेरिका भी एक विदेशी आतंकवादी संगठन मानता है।
रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की ओर से खान यूनिस के पश्चिम और दक्षिण-पूर्व और राफा के पश्चिम के इलाकों को निशाना बनाया गया। ये हवाई हमले इजरायल द्वारा आम लोगों को उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा की ओर जाने की चेतावनी दिए जाने के बीच हुए हैं।
ऐसे में गाजा से पलायन करने की कोशिश कर रहे हजारों की संख्या में लोग राफा में एकत्र हैं, जो इस क्षेत्र से मिस्र तक जाने वाली एक मात्र सीमा है।
गाजा के निवासियों ने बताया कि राफा और खान यूनिस के बाहर हमलों के बाद घायलों को अस्तपाल ले जाया गया। हमास के वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बासम नईम ने कहा कि राफा और खान यूनिस में 80 लोगों की मौत हुई है।
खान यूनिस के नासिर अस्पताल में करीब 50 शवों को लाया गया है। उनके परिवार के सदस्य शवों पर दावा करने अस्पताल पहुंचे हैं।
हमास का शीर्ष कमांडर ढेर
हमास की सैन्य शाखा कसाम ब्रिगेड ने कहा कि मध्य गाजा पट्टी में एक इजरायली हवाई हमले में उसका एक शीर्ष कमांडर मारा गया है। अयमन नोफेल अभी तक गाजा पट्टी पर इजरायली बमबारी में मारा गया हमास का सबसे कुख्यात चरमपंथी है। अबू मोहम्मद के नाम से पहचाना जाने वाला नोफेल मंगलवार को इजराइली हमलों में मारा गया, जिसमें मध्य गाजा पट्टी में बुरेजी शिविर को निशाना बनाया गया।
अब तक 4178 लोगों की मौत
इजरायल-हमास युद्ध में अब तक चार हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। वहीं, 12000 से अधिक घायल हुए हैं। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या 2778 से अधिक हो गई है, जबकि 8,700 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं, इजरायली सेना के मुताबिक हमास के हमलों में इजरायल में 1400 लोगों की मौत और करीब 3400 लोग घायल हो गए हैं। हमास ने 200 इजरायली नागरिकों को बंधक बना कर रखा है।
डब्ल्यूएचओ ने गाजा अस्पताल पर घातक हमले की निंदा की
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को गाजा पट्टी के एक अस्पताल पर हुए घातक हमले की निंदा की और फिलिस्तीनी क्षेत्र में नागरिकों की तत्काल सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल की मांग की। संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ā‘डब्ल्यूएचओ अल अहली अरब अस्पताल पर हमले की कड़ी निंदा करता है।’
तुर्किए के राष्ट्रपति ने भी हमले की निंदा की
तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक संदेश में गाजा के एक अस्पताल पर घातक इजरायली हमले की निंदा करते हुए इसे सबसे बुनियादी मानवीय मूल्यों से रहित नवीनतम उदाहरण बताया। एर्दोगन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ”मैं गाजा में इस अभूतपूर्व क्रूरता को रोकने के लिए कार्रवाई करने के लिए पूरी मानवता को आमंत्रित करता हूं।’
कनाडा के प्रधानमंत्री ने अस्पताल पर हमले को ‘अस्वीकार्य’ बताया
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को कहा कि गाजा के एक अस्पताल पर कथित इजरायली हमला भयानक और बिल्कुल अस्वीकार्य था। ट्रूडो ने यह टिप्पणी तब की जब उनसे उस हड़ताल के बारे में पूछा गया, जिसके बारे में हमास द्वारा संचालित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इससे सैकड़ों लोग मारे गए। ट्रूडो ने संवाददाताओं से कहा, “गाजा से आ रही खबरें भयानक और बिल्कुल अस्वीकार्य हैं…इसमें और सभी मामलों में अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान किया जाना चाहिए। युद्धों के संबंध में नियम हैं और अस्पताल पर हमला करना स्वीकार्य नहीं है।”
ईरान ने अस्पताल पर हमले को ‘जघन्य’ बताया
ईरान के विदेश मंत्रालय ने गाजा पट्टी के अस्पताल पर हवाई हमले की कड़ी निंदा की। ईरानी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि इजरायल ने सैकड़ों निहत्थे लोगों को मार डाला और घायल कर दिया।
फिलिस्तीन ने बाइडन से बैठक रद्द की
फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने इजरायली हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ जॉर्डन में होने वाली बैठक रद्द कर दी। फिलिस्तीनी अधिकारी ने कहा कि यह बैठक जॉर्डन में होने वाली थी।