ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अब इजरायल दौरे की तैयारी कर रहे हैं।
हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वह इस सप्ताह तेल अवीव जा सकते हैं।
खास बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इजरायल के लिए रवाना हो चुके हैं। वह प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुनक इस सप्ताह इजरायल जा सकते हैं। बीते सप्ताह विदेश मंत्री जेम्स क्लेवर्ली ने भी इजरायली जनता के साथ एकजुटता दिखाने के लिए दौरा किया था।
9 अक्टूबर को ही वाइट हाउस की तरफ से एक साझा पत्र जारी किया गया था, जिसमें फ्रांस, जर्मनी, इटली, ब्रिटेन, अमेरिका और जर्मनी ने इजरायल का समर्थन करने की बात कही थी।
क्या गाजा में धमाके ने बदले हालात?
खबरें आई थी कि गाजा के अस्पताल में बड़ा धमाका हुआ था, जिसमें कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही कई लोग घायल भी हुए थे।
बाइडेन इस घटना को लेकर पहले ही नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इधर, खबर है कि जॉर्डन ने शिखर सम्मेलन कैंसिल कर दिया है, जिसमें बाइडेन अरब देशों के नेताओं से मुलाकात करने वाले थे।