छत्तीसगढ़; धमतरी: तीजा व्रत पति की दीर्घायु व सुयोग्य वर की प्राप्ति का मार्ग है – कविता योगेश बाबर। ग्राम खरेंगा व सारंगपुरी में करुभात व महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- राजीव युवा मितान क्लब खरेंगा एवं ग्राम विकास समिति सारंग पूरी द्वारा हरितालिका व्रत (तीजा) की पूर्व संध्या पर ग्राम में आए हुई बहन बेटियों के सम्मान में समारोह एवं करूँ भात खिलाने कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता योगेश बाबर को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। 

श्रीमती बाबर ने भगवान शंकर एवं पार्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम में शामिल हुई दोनों ही ग्राम में तीजा आई हुई बहन एवं बेटियों को साड़ी श्रीफल एवं करुभात खिलाकर उनका सम्मान किया गया।

तीजा का त्योहार हिंदू धर्म एवं संस्कृति का पारंपरिक त्योहार है जो प्रति वर्ष भाद्र मास में मनाया जाता है इसमें महिलाएँ अपने पति की दीर्घ आयु के लिए एवं कुंवारी कन्याएं सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत का पालन करती है।

इस अवसर पर श्रीमती बाबर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को तीजा पर्व की बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूँ एवं इस व्रत के रखने से भगवान शिव एवं पार्वती ख़ुश होकर आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें, उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति व परंपरा को पुनर्जीवित कर आगे बढ़ा रहे हैं, इसी क्रम में उन्होंने गत दिनों मुख्यमंत्री निवास में महिलाओं को आमंत्रित कर करूँ भात कार्यक्रम का आयोजन किया जो कि उनके द्वारा प्रति वर्ष सभी त्यौहारों को मुख्यमंत्री निवास में हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जाता है।

कार्यक्रम के इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कान्ति सोनवानी भी उपस्थित रहीं, सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने समस्त जनों को तीजा पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की इस कार्यक्रम में श्रीमति बाबर ने भोजन करने आईं समस्त माताओं एवं बहनों को खाना परोस कर उनका अभिवादन किया।

कार्यक्रम के इस अवसर पर आयोजन समिति राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष डिसेंट साहू, सचिव शैलेन्द्र साहू, अजय साहू, मोहनीश साहू, केजा निषाद, चंद्रिका भारती, तुकाराम साहू, सुषमा चक्रधारी, फूलेश्वरी चक्रधारी, राजेंद्र भारती व सारंगपुरी में सरपंच पद्मा सोनकर, विधायक रंजना साहू, नीलू रजक नंद, कुमारी साहू, दीपमाला साहू, उप सरपंच हनीफ़ ख़ान, धनु जांगड़े, कैलाश साहू, प्रीतम सोनकर समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap