रायपुर-छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन 22″ राज्य शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक: 13″ से 23″ अगस्त 2023 किया गया जिसमे दूर दूर से आये बहुत से प्रतिभागियों ने निशानेबाजी मे अपनी किस्मत आजमाई वही अयान ने इस 22 वीं 50 मीटर प्रोन इवेंट राज्य निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा मे एक गोल्ड व एक सिल्वर पदक प्राप्त कर जीत हासिल कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया अयान ख्वाजा रायपुर सड्डू निवासी पिता अफरोज ख्वाजा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष है अयान ख्वाजा अभी 16वर्ष 10 महीने के है साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन 22″ राज्य शूटिंग प्रतियोगिता जूनियर मे अलमीर यूसुफ अली चिश्ती ने मा 3-पी इवेंट दो गोल्ड दो सिल्वर पदक जीता है
वहीं, अयान ख्वाजा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने सर अहमद अली चिश्ती व माता पिता को दिया है। उनका कहना है कि अहमद अली चिश्ती सर व माता पिता के सपोर्ट के बिना इस लक्ष्य को हासिल कर पाना मुश्किल था। उनके सर अहमद अली चिश्ती ने उसे बहुत ही कम समय मे इस योग्य बनाया जिसका परिणाम आज सामने है अयान ने बताया कि अभी प्रयास जारी है और वह अब प्री नेशनल खेलने अपने सर अहमद अली चिश्ती के साथ महू मध्य प्रदेश में 1 सितंबर से होने जा रही जी.वी.मावलंकर प्री नेशनल प्रतियोगिता मे खेलने जा रहे है इंदौर मे होने वाले प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल लाने का पूरा प्रयास रहेगा और प्रदेश का नाम पुनः पूरे देश मे रौशन करेंगे