जनप्रतिनिधियों,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ आम नागरिकों ने स्वस्फूर्त होकर स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा
जगदलपुर :- बस्तर की ऐतिहासिक धरोहर दलपत सागर के संरक्षण के लिए चलाये जा रहे स्वच्छता महाअभियान में रविवार को जगदलपुर नगर के हरेक वर्ग के लोगों ने सक्रिय सहभागिता निभायी।
इस दौरान कलेक्टर विजय दयाराम के सहित महापौर सफीरा साहू और जनप्रतिनिधियों, नगर निगम आयुक्त केएस पैकरा तथा अन्य अधिकारियों,समाजसेवी संगठनों,दलपत सागर बचाओ अभियान व इन्द्रावती बचाओ अभियान से जुड़े सदस्य, युवोदय के स्वयंसेवक,
राज्य आपदा मोचन बल के कर्मचारियों के साथ ही आम नागरिकों ने स्वस्फूर्त होकर साफ-सफाई कार्य में हिस्सा लेकर ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर स्वच्छता अभियान में अमूल्य योगदान दिया। इस मौके पर सभी लोगों ने सुबह से ही एकत्रित होकर हाथ से हाथ बंटाते हुए
जलकुंभियों को निकालने के साथ ही कूड़े-कचरे की सफाई के लिए अनवरत भूमिका निभायी। दलपत सागर में जलकुंभी को समूल नष्ट करने डाले गये हैं बैक्टीरियल ई-बॉल ज्ञातव्य है कि बस्तर की ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर के संरक्षण की दिशा में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत एक कड़ी और जोड़ते हुए
पूर्व में जलकुंभी को समूल नष्ट करने के लिए प्रायोगिक तौर पर बैक्टीरियल ई-बॉल डाले गए हैं। बैक्टीरियल ई-बॉल कैल्शियम कार्बोनेट यानि चूना का गोला है जिसमें मुख्य रूप से 14 प्रकार के बैक्टीरिया शामिल हैं। इसमें मौजूद टी-64 और टी 14 जलकुंभी एवं हाइड्रिला के जड़ को खाता है, वहीं इसमें मौजूद अन्य बैक्टीरिया जल शुद्धिकरण का कार्य करते हैं।
दलपत सागर में डाले गये बैक्टिरियल ई-बॉल के कारण जलकुंभियां और हाइड्रिला सूखकर पानी में तैरने लगते हैं, जिन्हें वीड हार्वेस्टर की सहायता से पानी से निकाला जा रहा है।