गांव के हर घर तक पीने का पानी पहुंचाने की दरकार – लखेश्वर बघेल
जगदलपुर / बस्तर :- बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी कि पूजा अर्चना कर गांव कि विकास एवं समृद्धि कि कामना करते हुए विकास कि गति को लगातार क्षेत्र में बढ़ावा देंने का काम कर रही हैं
छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जलजीवन मिशन अंतर्गत एकल ग्राम नल-जल प्रदाय योजना से आज विभिन्न ग्राम पंचायतो में आज बकावंड ब्लॉक अंतर्गत आने वाले गांवो में आज बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल कि गरिमामयी में उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया
ग्राम पंचायत तुंगापाल में नल-जल योजना अंतर्गत जिसकी लागत राशि 55.50 लाख रूपये कि स्वीकृत दिया हैं
ग्राम पंचायत दाबगुडा में नल-जल योजना अंतर्गत जिसकी लागत राशि 58.17 लाख रूपये कि स्वीकृत दिया हैं
ग्राम पंचायत कौड़ावंड में नल-जल योजना अंतर्गत जिसकी लागत राशि 300.02 लाख रूपये कि स्वीकृत दिया हैं
ग्राम पंचायत बकावंड में नल-जल योजना अंतर्गत जिसकी लागत राशि 238.89 लाख रूपये कि स्वीकृत दिया हैं
ग्राम पंचायत करंजी में नल-जल योजना अंतर्गत जिसकी लागत राशि 59.00 लाख रूपये कि स्वीकृत दिया हैं
ग्राम पंचायत चिखलकरमरी में नल-जल योजना अंतर्गत जिसकी लागत राशि 42.86 लाख रूपये कि स्वीकृत दिया हैं
ग्राम पंचायत राजनगर-02 में नल-जल योजना अंतर्गत जिसकी लागत राशि 72.91 लाख रूपये कि स्वीकृत दिया हैं
ग्राम पंचायत मूली में नल-जल योजना अंतर्गत जिसकी लागत राशि 62.86 लाख रूपये कि स्वीकृत दिया हैं
ग्राम पंचायत किंजोली में नल-जल योजना अंतर्गत जिसकी लागत राशि 148.03 लाख रूपये कि स्वीकृत दिया हैं
ग्राम पंचायत रामपाल में नल-जल योजना अंतर्गत जिसकी लागत राशि 55.88 लाख रूपये कि स्वीकृत दिया हैं
आज क्षेत्र भ्रर्मण के दौरान इन सभी ग्राम पंचायतो में आज बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने आज इन सभी ग्राम पंचायतो में भूमिपूजन कर लोगों कि पानी समस्या को दूर कर 1098.05 एक हजार अठानब्बे लाख पांच हजार कि स्वीकृति देकर जनसमस्या को दूर किया हैं
बस्तर विधायक बघेल ने कहा कि बस्तर के लोगों को सरकार के आगामी बजट को लेकर बहुत आशाएं थी सबसे अधिक पेयजल को लेकर लोगों को चिंता थी लोगों की मांग है कि हर घर तक पानी पहुंचे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बस्तर(जगदलपुर )(पीएचई) पर जल जीवन मिशन- 2024 तक बस्तर(जगदलपुर )के ग्रामीण क्षेत्र के हर घर तक पीने का पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी है
राज्य सरकार की साझेदारी में योजना से जहां गांव के हर घर में शुद्ध पीने का पानी पहुंचेगा, वहीं योजना को धरातल पर पहुंचाने के लिए कई अड़चनें भी हैं, क्योंकि संचालित हैंडपंपों में जहां जल स्तर लगातार घट रहा है लेकिन हमारी सरकार भू-जल स्तर बेहतर है लगातार रीचार्ज हो रहा है,
लेकिन एहतियात के तौर पर विभाग ने पर्याप्त पाइप, पंप जैसे तमाम जरूरी संसाधन जुटा लिए हैं यदि इसके बाद भी कहीं जल संकट की स्थिति सामने आई तो उन इलाकों में तत्काल राहत पहुंचाई जाएगी
जिसमें मौजूद रहे जगमोहन बघेल, हेमराज बघेल, जितेंद्र तिवारी मजहर खान, नीलम कश्यप, श्रवण कश्यप, राजेश कुमार,विजय चंद्राकर, रीना बाकडे, धनाय बाकडे, विधाधर पटेल,दशोदा कश्यप, तुलसा कश्यप, मनोरमा कश्यप पाकलू राम,रामदास,जयमनी भद्रे, बलराम सेठिया,मोहन कश्यप, चितानंद कश्यप,
सुनील सेठिया,सोनबारी कश्यप, अर्जुन कश्यप, जयमनी,गीता हिकनी, सोनसिंह,मोतीराम चंद्राकर,महेश्वर भद्रे, हेमराज कश्यप, बुदरू बघेल,एवं समस्त कार्यकर्तागण व ग्रामवासी उपस्थित रहे