अमेरिका में एक 40 वर्षीय शख्स ने अपने परिवार के सामने दम तोड़ दिया। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब यह व्यक्ति अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ पहाड़ चढ़ने गया था।
ओरेगॉन मल्टोमाह के 620 फीट ऊंचे वॉटरफॉल पर चढ़ाई करते समय यह व्यक्ति फिसल कर गिर पड़ा।
मल्होमाल काउंटी शेरिफ ऑफिस के प्रवक्ता ने बताया कि एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ एक खूबसूरत दिन का मजा लेने आया था।
लेकिन दुर्भाग्य से एक दुखद हादसे ने उनके परिवार की खुशियां छीन लीं।
इस अधिकारी ने बताया कि गेरार्डो हेर्नांडेज-रोड्रिग्ज के हादसे के पीछे एक वजह नशा हो सकता है। बताया जाता है कि परिवार ने घटना के बाद इमरजेंसी नंबर 911 भी डायल किया।
हालांकि वहां मौजूद परिवार और अन्य लोग यह नहीं देख पाए कि मिस्टर रोड्रिग्ज ऊंचाई से कहां गिरने। बाद में कॉरबेट फायर डिपार्टमेंट घटनास्थल पर पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू किया।
करीब 45 मिनट के सर्च ऑपरेशन के बाद रेस्क्यू एजेंसियों और फायर फाइटर्स ने उनका शव ढूंढ निकाला।
जानकारी के मुताबिक हर साल करीब 20 लाख लोग मल्ट्नोमाह घूमने आते हैं। लेकिन यह ऐसी जगह नहीं है, जहां आप बहुत ज्यादा मजाक मस्ती कर पाएं। यह एक हाइकिंग ट्रेल है और यहां पर आपको खास किस्म का फुटवियर पहनकर आना चाहिए।
कॉर्बेट काउंटी फायर के प्रमुख रिक वुन्श ने बताया कि दिल दहला देने वाला यह हादसा गर्मियों की पहली छुट्टी के मौके पर हुआ। उन्होंने कहा कि हम लोग इस तरह से अपने सीजन की शुरुआत नहीं करना चाहते थे।