बेमेतरा : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरुचि सिंह एवं जीवन रेखा फाउंडेशन के द्वारा जिला पंचायत के सभागृह में आज सोमवार को प्रातः 11:00 बजे तृतीय लिंग का प्रमाण पत्र बनाने एवं 1 घंटे का एड्स काउंसलिंग का आयोजन किया गया।
इस दौरान एचआईवी एड्स की रोकथाम और जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को प्रशिक्षित किया गया। इसमें आसपास के लोगों नें बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि एचआईवी एड्स एक संवेदनशील विषय है, जिस पर आमतौर पर कोई बात नहीं करना चाहता और इसको लेकर लोग काफी भ्रमित हैं, इस विषय पर सभी को सही जानकारी होना जरूरी है।
एचआईवी संक्रमण का कोई इलाज नहीं है। हालांकि, अवसरवादी संक्रमणों सहित प्रभावी एचआईवी रोकथाम, निदान, उपचार और देखभाल तक पहुंच के साथ, एचआईवी संक्रमण एक प्रबंधनीय पुरानी स्वास्थ्य स्थिति बन गई है, जिससे एचआईवी के साथ रहने वाले लोग लंबे और स्वस्थ जीवन सकते हैं।
व्यक्ति के स्वास्थ्य और आगे एचआईवी संचरण को कम करने के लिए जीवन रक्षक एंटीरेट्रोवाइरल उपचार (एआरटी) लेना चाहिए ।
जिला पंचायत सीईओ लीना मंडावी के द्वारा 15 लोगों को तृतीय लिंग सर्टिफिकेट प्रदान किया गया और लगभग 25 लोगो ने आवेदन भरा है। यह प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी। इसी क्रम में लईवलीहुड कॉलेज के आईटीसी काउंसलर के द्वारा राज्य शासन की कौशल विकास योजना के अंतर्गत जिले के सभी बेरोजगारों जिनकी उम्र 14 से 45 वर्ष है ऐसे युवक युक्तियां को रोजगार उन्मूलन नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार प्रशस्ति हेतु
व जिले में व्यवसाय स्थापित करने हेतु उपलब्ध कराए जा रहे ऑटोमेटिक सर्विस टेक्निशियन एसोसिएट कस्टमर केयर, डाटा एंट्री ऑपरेटर कम टेक्निशियन रिटेल सेल्स एसोसिएट आदि की जानकारी दी गई। इस कोर्स के साथ प्राइवेट कंपनी में प्लेसमेंट भी दी जाती है तथा जिले के साथ साथ अन्य शहरों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाता है।
शिविर में आवास योजना के संबंध में लोगों की समस्याओं का समाधान पीएम आवास ग्रामीण एवं पीएम आवास शहरी के अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जीवन रेखा फाउंडेशन, पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लाईवलीहुड कॉलेज के आधिकारी आदि उपस्थित थे।