दिनदहाड़े बीच सड़क पर घूमता नजर आया भालू, गाड़ियों पर लगा ब्रेक, तो लोगों के उड़े होश…
कांकेर : गोविंदपुर में दिनदहाड़े बीच सड़क पर भालू घूमता नजर आया। भालू को देखकर लोगों के होश उड़ गए। दिन के वक्त भालू को रोड क्रॉस करता देखकर ट्रैफिक थम सा गया। लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर रहे है। जब भालू ने सड़क पार कर लिया, तब जाकर सड़कों पर गाड़ियां दौड़ी।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को गोविंदपुर के नजदीक के पहाड़ी से एक भालू उतरकर आबादी वाले इलाके में घुस आया। वो काफी देर तक सड़क के किनारे ही घूमता रहा और मार्ग से गुजर रहे लोगों में दहशत बनी रही। कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
कुछ देर सड़क किनारे घूमने के बाद भालू वापस पहाड़ी की ओर जाने के लिए सड़क पार करने लगा, तो मार्ग से गुजर रहे बाइक सवारों ने तत्काल अपने वाहन कुछ दूरी पर रोक लिए, नहीं तो भालू उन पर डरकर हमला भी कर सकता था।
शाम ढलते ही भालुओं का पहाड़ी से उतरकर आबादी वाले इलाकों की ओर रुख करना अब कांकेर शहर में आम बात हो चुकी है। गर्मी के कारण भोजन-पानी के लिए आबादी वाले इलाके में भालूआ रहे है।
जिन इलाकों में पहाड़ियां और भालू की मौजूदगी है, वहां जामवंत योजना के तहत लाखों का बजट फलदार पौधे लगाने में खर्च हुए हैं,
लेकिन देखरेख के अभाव में सभी पौधे नष्ट हो गए और भालू भोजन-पानी की तलाश में आबादी वाले इलाकों में प्रवेश कर रहे हैं। इधर, वन विभाग लापरवाह बना हुआ है, जिससे आम लोगों पर खतरा मंडरा रहा है।