जिला-दुर्ग, विधानसभा- दुर्ग शहर
- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित प्रथम बटालियन हेलीपैड पहुँचने पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजनों ने किया आत्मीय स्वागत।
- भेंट-मुलाकात के लिए आज दुर्ग पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल नेे दीपक नगर में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नये भवन का लोकार्पण किया।
- मुख्यमंत्री ने दुर्ग विधानसभा के गंजपारा में सत्तीचौरा स्थित मां दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
- मुख्यमंत्री ने दुर्ग शहर विधानसभा वार्ड क्रमांक 39 में सोनकर भवन के पास स्थित श्री पुनुराम सोनकर के घर भोजन किया।
- मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोसे गए। मुख्यमंत्री को भोजन में चावल, दाल, रोटी के साथ मुनगा, बैगन बड़ी और सेमी, लाल भाजी, परवल आलू, जिमिकांदा की सब्जी एवं बिजौरी, लाई बड़ी, पापड़, सलाद और टमाटर की चटनी, खीर-पूड़ी और गुजिया परोसा गया।
- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गंजमंडी में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थल में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों रायपुर नाका दुर्ग के निवासी श्री विष्णुराम यादव व ग्राम बोरीगारका पाउवारा के श्री राम जी साहू को बैटरी चलित ट्राई साइकिल प्रदान की।
- मुख्यमंत्री ने दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि के रूप में श्री रतिदास सिरमौर को 50 हजार रुपए प्रदान किया गया।
- भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से श्री लखनलाल शर्मा ने मदद मांगते हुए बताया कि हैदराबाद में उनका ऑपरेशन होना है, इसमें 8 लाख का खर्च होगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ‘मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना’ से श्री लखन के इलाज करवाने की घोषणा की।
- श्री राज कुमार यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे डेयरी चलाते हैं। गोकुल नगर गौठान से जुड़कर 5 लाख 40 हजार का गोबर बेचा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि गोबर सोना जैसा हो गया है। गोबर बिक्री से मिली रकम से उन्होंने डेयरी में पशुओं के लिए शेड लगाया है, नये दुधारु मवेशी भी खरीदे हैं और बच्चों को भी अच्छे स्कूल में पढ़ा रहे हैं।
- ग्राम बोरसी निवासी माया मिश्रा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए बताया कि 1200 स्क्वेयर फिट से कम में निर्माण के कारण उनके मकान का निःशुल्क नियमितीकरण हुआ है। मुख्यमंत्री ने उन्हें मकान का वैध मालिक बनने के लिए बधाई दी।
- भेंट-मुलाकात के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानदेय में वृद्धि करने हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया।
- मुख्यमंत्री ने दुर्ग सर्किट हाउस में विभिन्न सामाजिक संगठनों से मुलाकात के दौरान अनेक सामाजिक संगठनों को भवन निर्माण के लिए मौके पर ही स्वीकृति प्रदान की।
- गोधन न्याय योजना शुरू करने के लिए यादव समाज ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।
- मुख्यमंत्री ने बौद्ध समाज, डॉ. अम्बेडकर नगर विकास समिति के अम्बेडकर सांस्कृतिक भवन के लिए 10 लाख रूपए की घोषणा की।
- मुख्यमंत्री ने तंबोली समाज को दुर्ग में जमीन आबंटित करने तथा भवन के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति दी।
- मुख्यमंत्री ने जन समर्पण सेवा समिति को 5 लाख रूपए स्वेच्छा अनुदान देने की घोषणा की।