सैयद जावेद हुसैन, (सह संपादक), छत्तीसगढ़:
धमतरी- ग्राम सोरम में आयोजित तीन दिवसीय कबीर सतसंग समारोह में उत्तरप्रदेश अयोध्या से पधारे पुज्यवर संत परीक्षा साहेब का आशीर्वाद लेने एवं संतवाणी सुनने विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची।
संत समागम में डुबकी लगाते हुए सर्वप्रथम विधायक ने परम पूज्य परीक्षा साहेब सहित सभी संतों से आशीर्वाद लिया एवं सत्संगियों के साथ संतवाणी श्रवण किया।
विधायक ने मानवता पर विचार प्रगट करते हुए कहा कि यही वह संत समागम है जिससे मानव धर्म का उत्थान हो सकता है, क्योंकि आज ऐसी विषम परिस्थितियां उत्पन्न हो चुकी है जिससे एहसास होता है कि आज मानवता का धर्म शोचनीय स्थिति में हैं, निरंतर हो रही घटनाएं क्षुब्ध करने वाली है, हमारे जीवन का पहला धर्म मानव धर्म है।
श्रीमती साहू ने आगे कहा कि साहेब जी की अमृतवाणी के ज्ञान एवं संस्कार को समाज के सामने कैसे लाएं इस पर विचार करने की आवश्यकता है, जितना ज्ञान व संस्कार हम बेटियों को देते हैं वही ज्ञान व संस्कार बेटों को भी हमें देना होगा, हम सभी इस संत समागम में मानव समाज के उत्थान के लिए कटिबद्ध होने एवं मानव समाज का नवनिर्माण करने में अपनी सहभागिता देने की आवश्यकता है।
सांसद प्रतिनिधि एवं गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू ने संत जनों का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि संत समागम का भावार्थ ही अपने धर्म एवं संस्कृति का समावेश जिसमें संतों का दर्शन लाभ और जीवन के अनमोल पल जिसमें गुरुवाणी श्रवण करने का लाभ संत समाज को मिलता है।
इस अवसर पर संतवाणी सुनने मंडल महामंत्री नरेश यादव, महिला मोर्चा शहर मंडल महामंत्री सीमा चौबे, बसंत गजेन्द्र, सरपंच नंदिनी साहू सहित बड़ी संख्या में सत्संगी संत दर्शन करने एवं कबीर वाणी सुनने पहुंचे।