सैयद जावेद हुसैन, सह संपादक (छत्तीसगढ़):
धमतरी- महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाकालेश्वर सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी परेवाडीह के सहयोग से त्रि दिवसीय सत्संग ज्ञान यज्ञ एवं भोज भंडारा का आयोजन ग्राम परेवाडीह में किया गया।
जिसमें सदगुरु कबीर साहेब की वाणीयों का प्रचार प्रसार एवं मानवीय एकता तथा आत्म कल्याण हेतु सत्संग का आयोजन में कबीरपंथी क्रांतिकारी चिंतक समाज सुधारक परम पूज्य गुरुदेव धर्मेंद्र साहेब अपनी समस्त संत मंडली सहित पारक संस्थान प्रयागराज इलाहाबाद से पधारे हुए हैं, साथ ही परम पूज्य गुरु भूषण साहिब कबीर आश्रम सूरत गुजरात से पधारे हुए हैं, उनके द्वारा लगातार तीन दिवस तक सभी सत्संग प्रेमियों को अपनी अमृतवाणी से लाभान्वित किया गया, इस पावन अवसर पर अपने तन मन धन को सफल बनाने के लिए क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू भजन सत्संग बेला में गुरु जन से दर्शन लाभ एवं आशीर्वाद लेने इस सामाजिक, सांस्कृतिक, पारिवारिक एवं आध्यात्मिक सौहार्द सत्संग मेला में शामिल हुई।
सर्वप्रथम विधायक ने गुरुजन से दर्शन लाभ व आशीर्वाद लेकर भोज भंडारा में सत्संग सुनने आए सत्संगयों को अपने हाथों से भोजन प्रसादी वितरण कर अपने जीवन को सफल बनाई।
विधायक ने कहा कि इस मानव जीवन को सदगुरु कबीर साहेब के निष्पक्ष सत्य ज्ञान की अमृतवाणी को अपने जीवन में उतारने एवं आत्मसात करने की अति आवश्यकता है, जो भारतीय संस्कृति अपनी सभ्यता और मानवता लुप्त होती दिखाई दे रही है उसे पुनः मानव समाज में लाने के लिए संत दर्शन एवं संतवाणी हम सभी को सुनने होंगे। जिससे हमारा ध्येय और उद्देश्य मानव कल्याण, मानवीय एकता एवं समाज सुधार के लिए कार्य करने का हो।
श्रीमती साहू ने आगे बताया कि भोज भंडारा में प्रसादी वितरण करने का सौभाग्य मिला, यह मनोज सेवक का सौभाग्य किस्मत वालों को मिलता है क्योंकि सेवा और संस्कार की भावना ही हमारे जीवन को आगे बढ़ाने के लिए सत्य के मार्ग पर चलने के लिए अति आवश्यक है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच टीलेश्वरी साहू, उपसरपंच सुखराम साहू, पंच देवेंद्र साहू, शीतलेश साहू, गौतम साहू, बिंदेश्वरी साहू, संतोषी ध्रुव, कौशील्या सोनवानी, ममता ध्रुव, केवरा निर्मलकर, रिद्धि साहू, लक्ष्वांतिन विश्वकर्मा, पुशकर साहू, हिरमत साहू, किसुन यादव सहित बड़ी संख्या में सत्संग सुनने आए सत्संग प्रेमी उपस्थित रहे।