महाराष्ट्र के पालघर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा पालघर जिले के दहानू इलाके में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर हुआ।
हाईवे पर कार और बस की टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार गुजरात से मुंबई जा रही थी और कार अनियंत्रित होकर बस में भिड़ गई।
इसके चलते कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। पालघर पुलिस ने हादसे की जानकारी दी।
सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कार को बस के नीचे से निकाला। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सड़क हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।
आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि में हुआ। हाल ही में कुछ दिन पूर्व ही पालघर जिले के कासा थाना क्षेत्र में कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई थी।
इस सड़क हादसे में नाबालिग लड़की सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतक मुंबई के नालासोपारा के रहने वाले थे।
वहीं बीते 19 जनवरी को महारष्ट्र के मुंबई-गोवा एनएच पर मान गांव इलाके में भीषण दुर्घटना हुई थी। इसमें मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई थी।
मृतकों में 4 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल थे। वहीं एक चार साल की मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी। ईकों और ट्रक के आमने-सामने हुई टक्कर के चलते ये गंभीर हादसा हुआ था।