चीन में कोरोना वायरस का नया वेरियंट लाखों लोगों को प्रभावित कर रहा है और भारत में भी इसके संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है।
भारत सरकार यह संक्रमण रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रही है और नागरिकों को भी कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने की सलाह दी गई है।
आप सरकारी या प्राइवेट वैक्सिनेशन सेंटर जाने के बाद आसानी से यह डोज लगवा सकते हैं।
भारत सरकार की ओर से कोविड-19 के शुरुआती दौर में लॉन्च आरोग्य सेतु ऐप की मदद से बूस्टर डोज बुक करने का आसान विकल्प मिल रहा है।
इस ऐप की मदद से यूजर्स मौजूदा वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं और कोरोना वायरस से जुड़ी जरूरी जानकारी भी मिलती है। बूस्टर डोज के लिए वैक्सिनेशन स्लॉट बुक करवाना अनिवार्य है।
अपने डिवाइस में डाउनलोड करें आरोग्य सेतु
आरोग्य सेतु ऐप को एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर डाउनलोड करने का विकल्प दिया गया है।
अपने फोन में यह ऐप इंस्टॉल करने के बाद इससे फोन नंबर और आधार नंबर को लिंक करने का विकल्प मिलेगा।
अगर आपने पहले वैक्सीन लगवाई है तो नंबर और OTP की मदद से लॉगिन करते ही स्टेटस दिख जाएगा। ऐसा ना होने की स्थिति में आप नए नंबर की मदद से रजिस्टर कर पाएंगे।
यह है ऐप की मदद से स्लॉट बुकिंग का तरीका
आरोग्य सेतु ऐप में लॉग-इन करने के बाद आपको नई बूस्टर डोज के लिए स्लॉट बुकिंग का विकल्प मिलता है। यह ऑप्शन आपको स्क्रीन में सबसे ऊपर दिए गए ‘Vaccination’ आइकन पर टैप करने के बाद दिखाया जाएगा।
यहां बूस्टर डोज के लिए स्लॉट शेड्यूल और बुक किया जा सकता है। स्क्रीन पर आपको राज्य का चुनाव करने के बाद जिले का नाम या पिन कोड एंटर करना होगा।
आखिर में आपको नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर्स की एक लिस्ट दिखाई जाएगी, जिसमें से किसी का चुनाव किया जा सकता है।
आपको ऐप पर जगह और स्लॉट बुक करने के बाद तय वक्त बाद सेंटर तक जाना होगा और डोज लेनी होगी।
सरकार ने हाल ही में नेजल डोज को भी मंजूरी दी है, जिसे बिना इंजेक्शन में ड्रॉप की तरह नाक में डाला जाएगा। हालांकि, इसकी कीमत अभी सामने नहीं आई है।