भिलाई निगम ने शुरू किया हर व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन मुहिम, छुटे लोगों को लगाए जाएंगे टीके…

कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

भिलाई नगर निगम ने हर व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया है।

इसके लिए निगम क्षेत्र में 41 स्थानों पर कोविड टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। इन सभी सेंटर में अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोग वैक्सीनेशन करा सकेंगे।

भिलाई नगर निगम के पीआरओ प्रवीन सार्वा ने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।

जिन्होंने अब तक पहला, दूसरा और प्रिकॉशन डोज किसी कारण से नहीं लगवाया है, वो वैक्सीनेशन करवा सकते हैं।

जिला प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों के लिए फिर से टीकाकरण केन्द्र शुरू किए गए हैं। इन केंद्रों में सभी को वैक्सीन लगाकर शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। निगम ने सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने अपील भी की है।

महापौर नीरज पाल का कहना है कि कोरोना को हराने में हर व्यक्ति की सहभागिता जरूरी है। कोविड वैक्सीन लगवाकर लोग स्वयं व परिवार को संक्रमण के खतरे से सुरक्षित कर सकते हैं।

नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन का टीका लग जाए इसके लिए निगम के सभी जोन क्षेत्र में टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं।

इन केन्द्रों में लगाया जाएगा कोविड वैक्सीन
शास्त्री अस्पताल सुपेला, सेक्टर 07, आंगन बाड़ी केन्द्र कुरूद, राधाकृष्ण मंदिर स्मृति नगर, दुर्गा पारा सुपेला, न्यू कृष्णा नगर, इस्लाम नगर सुपेला, दुर्गा मंदिर राधिका नगर, लक्ष्मी नगर आंगन बाड़ी, चिंगरी पारा महिला भवन पुरानी बस्ती, स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र अम्बेडकर नगर, राम जानकी मंदिर राजीव नगर, अटल आवास रामनगर, स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र प्रेम नगर, आंध्रा स्कूल वृन्दा नगर, नेहरू चौंक आंगन बाड़ी प्रगति नगर, शिव मंदिर आदर्श नगर, कैंची घाट मोहल्ला आंगन बाड़ी संतोषी पारा।

इसी प्रकार खुर्सीपार क्षेत्र में बाबा बालकनाथ मंदिर, शिवालय परिसर, बालाजी नगर, गणेश मंदिर, शिवाजी नगर, फौजी नगर वार्ड 24 हाउसिंग बोर्ड, संतोषी पारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वैशालीनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोहका, जागीर चौंक खुर्सीपार, राजीव नगर गोपी मोहल्ला, दुर्गा मंच गुरूजी केहार पारा, भारत माता चौंक खुर्सीपार, स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र शारदा पारा, मंगल बाजार आंगन बाड़ी छावनी, श्याम नगर आंगन बाड़ी, एबीसीडी ब्लॉक आंगनबाड़ी घॉसीदास नगर, आसादीप कालोनी आंगनबाड़ी शारदा पारा, रविदास भवन रविदास नगर, समता चौंक आंगनबाड़ी घॉसीदास नगर में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap