छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आयुक्त ने अस्पताल सहित कबाड़ी के यहां की कार्रवाई,कई दुकानों को कराया बंद…

दुर्ग निगम आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।

उन्होंने इस दौरान 5 हॉस्पिटल व एक नर्सिंग होम की जांच की, जांच के दौरान बायोमेडिकल बेस्ट का सही डिस्पोजल नहीं पाया गया।

घर संसार के बगल स्थित ट्रेड फुटवियर और शोएब व नदीम कबाड़ी के ऊपर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

शाम को आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ट्रेड फुटवियर की दुकान पहुंचे। उन्होंने वहां सभी दस्तावेजों को देखा। अधूरे दस्तावेज होने से उसे कल तक पूरे दस्तावेज जमा करने के लिए कहा।

कार्रवाई के दौरान आयुक्त को किसी ने बताया कि लुचकी तालाब के पास शोएब खान और नदीम खान नाम के दो लोग कबाड़ी की दुकान खोले हुए हैं।

आयुक्त की टीम तुरंत वहां पहुंच गई। उन्होंने दुकान में गंदगी फैलाने और वहां अनाधिकृत रूप से कबाड़ी सामान रखने पर 6 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

इसके बाद उसकी दुकान को सील कर दिया। सभी दस्तावेज दिखाने के बाद ही उसकी दुकान खुल पाएगी। इस दौरान उनके साथ दुर्ग सीएसपी और दुर्ग कोतवाली टीआई की टीम भी मौजूद रही।

दुर्ग का बड़ा कबाड़ी है नदीम
दुर्ग का नदीम कबाड़ का व्यवसाय करता है। उसके यहां दूसरे छोटे कबाड़ी अपना माल बेचने आते हैं। बताया जा रहा है कि इसका कबाड़ का कारोबार भी भिलाई के ललित कबाड़ी की तरह बड़ा है।

इसके यहां भी बड़े पैमाने पर चोरी का माल खपाया जाता है। पुलिस बल मौके पर मौजूद रहने के बाद भी किसी अधिकारी ने न तो उसके यहां सामान का कोई बिल मांगा न ये जानने की कोशिश की उसके यहां रखा सामान चोरी का है या खरीदा हुआ।

इन हॉस्पिटल व नर्सिंग होम की हुई जांच

लक्ष्मण तिवारी की टीम सही मानक पर संचालित न होने वाले हॉस्पिटल और नर्सिंग होम के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है।

शुक्रवार को उनकी टीम ने मिनी माता चौक स्थित प्राची हॉस्पिटल, भारती कॉलेज हॉस्पिटल, वीआई हॉस्पिटल जेल चौक सिविल लाइन और गंगोत्री हॉस्पिटल ओम परिसर में निरीक्षण कर जांच की।

इस दौरान प्राची हॉस्पिटल व नर्सिंग होम में बायोमेडिकल वेस्ट का सही निष्पादन न होने के साथ ही कई अनियमितताएं पाई गई।

यह सब देख हॉस्पिटल के संचालक ने कहा कि वह खुद ही अपने हॉस्पिटल को बंद कर देंगे। उन्होंने निगम को भी हॉस्पिटल बंद करने की सहमति दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap