प्रवीण नांगिया (ज्योतिष सलाहकार): सनातन धर्म में एकादशी व्रत को सभी व्रतों सबसे पवित्र माना गया है। दरअसल इस व्रत की महिमा के बारे में गीता में भगवान श्रीकृष्ण नें स्वयं कहा है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार विधि-विधान से सफला एकादशी का व्रत रखने से व्रती को हर कार्य में सफलता मिलती है।
इस साल पवित्र सफला एकादाशी का व्रत 19 दिसंबर, सोमवार को यानी आज रखा जा रहा है। सफला एकादशी का दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिहाज से भी खास दिन होता है।
वहीं इस बार सफला एकादशी पर बने रहे शुभ योगों ने इसे और भी विशेष बना दिया है। ऐसे में इस दिन किए गए उपाय दुर्भाग्य को भी सौभाग्य में बदल देंगे।
हिंदू पंचांग के अनुसार सफला एकादशी यानी कि पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 19 दिसंबर 2022 को सुबह 03 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर 20 दिसंबर 2022 की सुबह 02 बजकर 32 मिनट तक रहेगी।
वहीं सफला एकादशी व्रत का पारण करने के लिए शुभ समय 20 दिसंबर 2022 की सुबह 08 बजकर 05 मिनट से सुबह 09 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।
वहीं ज्योतिष के अनुसार सफला एकादशी के दिन सूर्य और बुध ग्रह धनु राशि में युति करके बुधादित्य योग बनाएंगे।
इसके अलावा शनि स्वराशि मकर में और गुरु स्वराशि मीन में रहेंगे। ग्रहों की ये विशेष स्थिति बेहद शुभ फल देगी।
सफला एकादशी पर करें ये विशेष उपाय
सफला एकादशी के दिन बन रहे इन शुभ योगों के कारण इस दिन किए गए काम तेजी से सफलता दिलाएंगे। साथ ही सफला एकादशी के दिन की गई पूजा और उपाय दुर्भाग्य को भी सौभाग्य में बदल देंगे।
ऐसे में सफला एकादशी के दिन अपने घर की उत्तर दिशा में गेंदे के फूल का पौधा लगा लें।
गेंदा का फूल भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है और सफला एकादशी के दिन घर में गेंदे का पौधा लगाना आपका भाग्य चमका सकता है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। वार्ता 24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)